दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भूषण कुमार से पहले रेप चार्ज में फंस चुके हैं ये 5 कलाकार, एक है जमानत पर बाहर - अमन वर्मा

दिग्गज म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज (T-Series) के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) पर बलात्कार का आरोप लगा है. फिलहाल केस दर्ज हुआ लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. ऐसे में बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की जिनपर बलात्कार के आरोप तय हुए. इनमें से किसी का करियर बर्बाद हो गया तो कोई अभी भी जमानत पर बाहर है.

भूषण कुमार
भूषण कुमार

By

Published : Jul 16, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 6:10 PM IST

हैदराबाद :दिग्गजम्यूजिक कंपनी टी-सीरीज (T-Series) के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) पर बलात्कार का आरोप लगा है. भूषण पर आरोप है कि उन्होंने एक 30 साल की महिला को काम दिलाने के लालच में उसका यौन उत्पीड़न किया. भूषण के खिलाफ मामला दर्ज हो गया, लेकिन मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. ऐसे में बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की जिनपर बलात्कार के आरोप तय हुए. इनमें से किसी का करियर बर्बाद हो गया तो कोई जमानत पर बाहर है.

शाइनी आहुजा (Shiney Ahuja)

फिल्म 'गैंगस्टर' से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता शाइनी आहुजा फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड (2003) अपने नाम कर चुके हैं. शाइनी बॉलीवुड में उभर ही रह थे कि उनपर मुंबई में अपने घर में नौकरानी से रेप (2009) का आरोप लगा. इस मामले में शाहनी ने 7 साल की लंबी जेल की हवा खाई और उनका करियर अर्श से फर्श पर जा गिरा.

ये भी पढे़ं :टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर रेप का केस दर्ज

इंदर कुमार (Inder Kumar)

बॉलीवुड में साइड रोल करने वाले दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार पर भी बलात्कार का आरोप लगा था. एक 23 साल की लड़की ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. लड़की की शिकायत पर एक्टर के खिलाफ धारा 376 (रेप), 374, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था. बता दें, साल 2017 में दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हो गया था.

आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi)

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता आदित्य पंचोली पर भी बलात्कार जैसा गंभीर आरोप तय हुआ था. अभिनेता पर उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड पूजा बेदी की 15 वर्षीय नौकरानी से रेप करने का आरोप लगा था. इसके बाद अभिनेता की खूब फजीहत हुई थी और पूजा भी उन्हें छोड़कर चली गई थी.

अमन वर्मा (Aman Verma)

टीवी का बड़ा चेहरा एक्टर अमन वर्मा 'बागवान' और 'अंदाज' जैसी फिल्म में नजर आ चुके हैं. वह टीवी पर कई शोज में दिखाई दिए हैं. एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान उन्हें कास्टिंग काउच करते में पकड़ा गया था. वीडियो में अमन एक फीमेल कलाकार को काम का लालच देकर उससे सेक्सुअल फेवर की मांग कर रहे थे. इस वीडियो को साल 2005 में टीवी न्यूज चैनल पर भी दिखाया गया था,जिसके बाद एक्टर की खूब फजीहत हुई.

पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri)

ताजा मामले में टीवी के मशहूर अभिनेता पर्ल वी पुरी पर एक नाबालिग से छेड़छाड़ और रेप करने का आरोप है. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. एक्टर फिलहाल जमानत पर बाहर हैं और हाल ही में उन्हें मुंबई के एक अनाथालय के बाहर स्पॉट किया गया था.

ये भी पढे़ं :भीगे डायपर में घंटो पड़े रहते थे तैमूर, 'प्रेगनेंसी बाइबल' में हुआ खुलासा

Last Updated : Jul 16, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details