हैदराबाद :दिग्गजम्यूजिक कंपनी टी-सीरीज (T-Series) के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) पर बलात्कार का आरोप लगा है. भूषण पर आरोप है कि उन्होंने एक 30 साल की महिला को काम दिलाने के लालच में उसका यौन उत्पीड़न किया. भूषण के खिलाफ मामला दर्ज हो गया, लेकिन मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. ऐसे में बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की जिनपर बलात्कार के आरोप तय हुए. इनमें से किसी का करियर बर्बाद हो गया तो कोई जमानत पर बाहर है.
शाइनी आहुजा (Shiney Ahuja)
फिल्म 'गैंगस्टर' से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता शाइनी आहुजा फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड (2003) अपने नाम कर चुके हैं. शाइनी बॉलीवुड में उभर ही रह थे कि उनपर मुंबई में अपने घर में नौकरानी से रेप (2009) का आरोप लगा. इस मामले में शाहनी ने 7 साल की लंबी जेल की हवा खाई और उनका करियर अर्श से फर्श पर जा गिरा.
ये भी पढे़ं :टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर रेप का केस दर्ज
इंदर कुमार (Inder Kumar)
बॉलीवुड में साइड रोल करने वाले दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार पर भी बलात्कार का आरोप लगा था. एक 23 साल की लड़की ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. लड़की की शिकायत पर एक्टर के खिलाफ धारा 376 (रेप), 374, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था. बता दें, साल 2017 में दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हो गया था.