दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मशहूर गायक भूपेन हजारिका मरणोपरांत भारत रत्न से होंगे सम्मानित - Sudhakantha

असम के गायक-संगीतकार स्वर्गीय भूपेन हजारिका को आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. गायक, एक प्रशंसित कवि और फिल्म निर्माता भी थे.

Bhupen Hazarika

By

Published : Aug 8, 2019, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: असम के मशहूर गायक-संगीतकार भूपेन हजारिका को मरणोपरांत आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.

सुप्रसिद्ध कवि और फिल्म निर्माता हजारिका का जन्म 8 सितंबर, 1926 को हुआ था. 5 नवंबर, 2011 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में उनकी लोकप्रियता सिर चढ़कर बोलती रही है. उन्होंने असम और पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति और लोक संगीत को हिंदी सिनेमा में पेश किया था.

सुधाकंठ (कोकिला के पर्यायवाची) के नाम से लोकप्रिय हजारिका को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पद्मश्री, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, पद्म विभूषण और कई अन्य प्रतिष्ठित सम्मान मिला था.

वह अपनी बैरिटोन आवाज और रोमांस से लेकर सामाजिक और राजनीतिक टिप्पणी तक के विषयों पर संगीत बनाने के लिए जाने जाते थे.

असमिया संगीत में उनकी कुछ प्रसिद्ध रचनाएं जो दर्शकों को अभी भी पसंद आती हैं, उनमें 'बिस्टिरनो पारोरे,' 'मोइ इती जाजाबो,' 'गंगा मोर माँ, और' बिमुर्टो मुर निक्षति जेन शामिल हैं.'

25 जनवरी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने वाले व्यक्तियों के नामों की घोषणा राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में की गई थी, जिसमें यह भी कहा गया था कि यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और मरणोपरांत सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख को दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details