दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन : भूमि करेंगी श्री श्री रविशंकर से मेंटल हेल्थ पर बातचीत - भूमि पेडनेकर श्री श्री रविशंकर चैट शो

भूमि पेडनेकर आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के साथ एक चैट सेशन को होस्ट करेंगी जिसमें वह लॉकडाउन के दौरान मेंटल हेल्थ को लेकर होने वाली परेशानियों और उनके उपायों पर बातचीत करने वाली हैं.

ETVbharat
लॉकडाउन : भूमि करेंगी श्री श्री रविशंकर से मेंटल हेल्थ पर बातचीत

By

Published : Apr 16, 2020, 9:55 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ कोविड-19 महामारी के बीच सकारात्मक रहने के महत्व पर चर्चा करेंगी.

वार्ता सत्र में भूमि लॉकडाउन के दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने और उसके बाद सामाजिक और आर्थिक नतीजों को लेकर रविशंकर से बातचीत करेंगी.

भूमि ने कहा, 'इस तरह के समय में कई बार इस तरह की कठिनाइयों से निपटने के लिए हमें अपने भीतर के आत्म चेतन, हमारे आध्यात्मिक पक्ष के साथ गहराई से जुड़ने की जरूरत होती है, जिस चिंता का हम सभी विभिन्न स्तरों पर सामना कर रहे हैं.

अभिनेत्री आगे बोलीं, 'श्री श्री रविशंकर से बातचीत करने का विचार जिनका आर्ट ऑफ लिविंग के साथ बेहतरीन काम करना कई लोगों के लिए प्रेरणा है, इस भावना से प्रेरित है कि हम इस पल को कैसे देख सकते हैं और खुद को सकारात्मकता की ओर ले जा सकते हैं.'

भूमि ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मानसिक स्वास्थ्य एक 'बड़ी चुनौती' है.

उन्होंने कहा, 'मैं गुरुदेव से इस बारे में सुझाव लेने के लिए उत्सुक हूं जो मुझे यकीन है कि हमारे लिए ज्ञानवर्धक होगा.'

पढ़ें- ऋतिक ने पैपाराजी की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, लोगों ने दिया धन्यवाद

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details