मुंबईः कोरोना वायरस के खिलाफ हो रही जंग में शामिल होते हुए अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने रविवार को पीएम-केयर्स फंड में शामिल होने की शपथ ली.
30 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी इच्छा ट्विटर के जरिए जाहिर की और लोगों से भी अपनी क्षमता अनुसार इसमें हिस्सा लेने की अपील की ताकि जो लोग मजबूर और बेघर हैं उनकी मदद की जा सके.
भूमि ने ट्वीट में लिखा, 'मैं पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने की शपथ लेती हूं. चाहे, सामान हो, खाना या इंसानियत के लिए की जा रही रिसर्च, सब में हमारे सपोर्ट की जरुरत है. हमें आगे आने, और अपनी क्षमता अनुसार अपनी हिस्सेदारी निभाने की जरुरत है, ताकि जो लोग इस समय परेशानी में हैं उनकी मदद हो सके @narendramodi #जय हो #इंडियाफाइट्सकोरोना.'
पीएम मोदी के इनिशिएटिव और अन्य संस्थाओं में मदद के लिए आगे आने वाले सेलेब्स में कुछ बड़े सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं.