हैदराबाद : Happy Birthday Bhumi Pednekar- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) 18 जुलाई को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. वह 1989 को मुंबई में जन्मीं. भूमि उन सेलेब्स में शामिल हैं, जिन्होंने यशराज बैनर (Yashraj Production) तले बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन भूमि उन स्टार्स में भी शामिल हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले यशराज प्रोड्क्शन में पर्दे के पीछे रहकर नौकरी भी की. आइए इस खास मौके पर जानते हैं भूमि से जुड़ी ये बातें.
जमीन से जुड़ी फिल्मों को चुना
'दम लगा के हईसा', 'टॉयलेट एक प्रेम कथा', 'सांड की आंख' और 'पति पत्नी और वो' भूमि की यह वो शानदार फिल्मे हैं, जो सीधे-सीधे समाज की सच्चाई को सामने लाती हैं. जब भूमि को सामाजिक परिवेश से जुड़ी ये बेहतरीन फिल्में मिली, तो उन्होंने भी समझदारी दिखाई और फिल्मों को हाथ से जाने नहीं दिया. नतीजा यही रहा कि दर्शक भूमि के फैन हो गए और बॉलीवुड में उनका सिक्का चल गया.
पिता के जाने से संघर्ष से जूझीं एक्ट्रेस
भूमि की समझ उस वक्त से तेज हो गई थी, जब 18 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. पिता के जाने के बाद इधर परिवार में संघर्ष की लहर दौड़ गई. भूमि को यहां तक पहुंचने के लिए दिन रात एक करना पड़े और उन्होंने इसमें अपनी मां का हाथ भी बखूबी बटाया. भूमि खुद इस बात को कहती हैं कि पिता के निधन के बाद वह 10 गुना मेहनत कर कर रही थीं.