मुंबईः एक्टर भूमि पेडनेकर, जो अपकमिंग फिल्म 'बाला' में नजर आने वाली हैं, उन्होंने देश भर में 'क्लाइमेट वॉरियर' कैंपेन की शुरूआत की है, अभिनेत्री ने हजारो मुंबई वासियों के साथ इस कैंपेन की शुरूआत की जिन्होंने क्लाइमेट बचाने के लिए आवाज उठाई है.
'फ्राइडेज फॉर फ्यूचर' इनिशिएटिव के तहत हजारों मुंबईकर्स बांद्रा की सड़कों पर क्लाइमेंट बचाने के हक में साइलेंट मार्च में निकले.
अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर क्लाइमेट चेंज इनिशिएटिव का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हम सबको हमारा प्लैनेट बचाना पड़ेगा, हमारे पर्यावरण को. हम सब क्लाइमेट वॉरियर्स हैं और मैं फाइडेज फॉर फ्यूचर के तहत किए जा रहे क्लाइमेट चेंज को बचाने वाले शानदार काम को सलाम करती हूं.'
भूमि पेडनेकर ने शुरू की क्लाइमेंट चेंज के खिलाफ जंग, शुरू किया 'क्लाइमेट वॉरियर' कैंपेन - भूमि पेडनेकर का क्लाइमेट वॉरियर कैंपेन
'सांड की आंख' स्टार भूमि पेडनेकर जो अक्सर सामाजिक मुद्दों पर मुखरता से अपनी राय रखतीं हैं उन्होंने क्लाइमेट चेंज से लड़ने के लिए क्लाइमेट वॉरियर कैंपेन की शुरूआत की है.
bhumi pednekar starts climate warrior campaign
पढ़ें- 'बाला' का नया पोस्टर रिलीज, यामी और भूमि संग टाइटैनिक पोज में नजर आए आयुष्मान
लोगों से घर के बाहर आकर इस मुहिम का हिस्सा बनने की अपील करते हुए भूमि ने लिखा, 'यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी आने वाली जनरेशन्स को एक बेहतर प्लैनेट देकर जाएं और हमें यह करना पड़ेगा. चलो खड़े होते हैं और अब एक्शन लेते हैं!!'TAGGED:
bhumi pednekar climate warrior