मुंबईः भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह मां दुर्गा की मूर्ति के पास बैठीं हाथ जोड़कर उनकी पूजा कर रही हैं और दुर्गा देवी के चरणों में आगामी थ्रिलर फिल्म 'दुर्गादेवी' का क्लैपबोर्ड रखा हुआ है.
अभिनेत्री ने फोटो शेयर करने के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी भी दी. भूमि ने पोस्ट में लिखा, 'इनके आशीर्वाद के साथ हमने #दुर्गावती को शुरू किया है. मैंने अपने करियर की सबसे खास फिल्म शुरू की है तो आप सबके प्यार और सपोर्ट की जरूरत है.'
अभिनेत्री ने अक्षय कुमार को भी अपनी पोस्ट में शुक्रिया कहा और लिखा, '@akshaykumar सर आपका शुक्रिया, मैं मजबूती से ऊंचाई पर खड़े रहने को तैयार हूं. #अशोक जी सर @mahieg चलो इसे पूरा करते हैं. @bhushankumar @tseries.'
दुर्गावती की शूटिंग शुरू, भूमि ने शेयर की तस्वीर - दुर्गावती की शूटिंग शुरू
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर स्टारर आगामी थ्रिलर फिल्म 'दुर्गावती' के निर्माताओं ने आज फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी.
पढ़ें- निर्भया केस : इंदिरा जयसिंह की अपील पर भड़कीं कंगना, सुनाई खरी-खोटी
इससे पहले अभिनेत्री ने बुधवार को 'दुर्गावती' के स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के बारे में जानकारी साझा की थी. उस पोस्ट में भूमि ने फोटो भी शेयर किया था, जिसमें फिल्म की स्क्रिप्ट और साथ में ब्लैक टी भी नजर आ रही है.
अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा था, 'चलो शुरू करते हैं... #नई शुरूआत #दुर्गावती #चंचल चौहान #भोपाल #आभार.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी फिल्म तेलुगू हॉरर हिट 'भागमती' की स्टोरीलाइन से प्रेरित है.