दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भूमि पेडनेकर ने बयां किया मुंहासों का दर्द - Bhumi Pednekar pimple woes

भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया द्वारा अपने फैंस को बताया कि वह अपने मुंहासों से परेशान हैं. भूमि ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो पोस्ट किया, जहां वह गाल पर अपने पिंपल की ओर इशारा करती हुई नजर आ रही हैं.

Bhumi Pednekar shares her pimple woes
भूमि पेडनेकर ने बयां किया मुंहासों का दर्द

By

Published : Feb 2, 2021, 9:54 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने मुंहासों के बारे में खुलकर बात की. भूमि ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो पोस्ट किया, जहां वह गाल पर अपने पिंपल की ओर इशारा करती हुई नजर आ रही हैं.

शेयर वीडियो को उन्हें कैप्शन देते हुए लिखा, 'सुबह के 5:40 और तुम्हें फिर से देखकर खुश नहीं हूं.'

भूमि पेडनेकर का इंस्टाग्राम पोस्ट

इससे पहले भी भूमि ने सोशल मीडिया पर फैंस को बताया था कि वह अपने मुंहासों से काफी परेशान हैं.

अभिनेत्री ने 'बधाई दो' के सेट से राजकुमार राव की एक वीडियो शेयर की, जहां वह क्रिकेट मैच खेलते हुए दिखाई दे रहे थे.

उन्होंने लिखा, 'हर वक्त टाइम पास.'

बता दें कि अभिनेत्री ने आयुष्मान खुराना के साथ 'दम लगा के हईशा' के साथ 2015 में बॉलीवुड में कदम रखा था. अभिनेत्री को फिल्म 'शुभ मंगल सावधान', 'भूत : पार्ट वन - द हॉन्टेड शिप' और 'दुर्गामती' जैसी फिल्मों में देखा गया है.

पढ़ें : भूमि पेडनेकर ने जीरो डिग्री में की 'बधाई दो' की शूटिंग

वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 'बधाई दो', 'तख्त' और 'मिस्टर लेले' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details