दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 2, 2020, 9:14 AM IST

ETV Bharat / sitara

जलवायु परिवर्तन को अभी भी वास्तविक मुद्दा नहीं माना जाता : भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर का कहना है कि जलवायु परिवर्तन को अभी भी बहुत से लोगों द्वारा आज भी एक वास्तविक मुद्दा नहीं माना जाता है. अभिनेत्री देश के हर नागरिक को पर्यावरण लिए योगदान देते देखना चाहती हैं.

bhumi pednekar says climate change still not considered a real issue
जलवायु परिवर्तन को अभी भी वास्तविक मुद्दा नहीं माना जाता : भूमि पेडनेकर

मुंबई : अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि एक अवधारणा के रूप में जलवायु परिवर्तन को अभी भी वास्तविक मुद्दा नहीं माना जाता है.

पांच जून को पर्यावरण दिवस है, जिसके संदर्भ में भूमि इस विषय पर जागरूकता लाने की कोशिश कर रही हैं.

भूमि ने कहा, "जलवायु परिवर्तन, एक अवधारणा के रूप में, अभी भी बहुत से लोगों द्वारा आज भी एक वास्तविक मुद्दा नहीं माना जाता है. दुनिया भर में ऐसे विविध और गंभीर जलवायु मुद्दे हैं, जिन्हें लोग महसूस भी नहीं कर रहे हैं- जैसे अकाल की वृद्धि, जंगलों में आग लगना, सूखा, बाढ़, समुद्र का स्तर बढ़ना, खाद्य और फसल नष्ट होना, देशों और महाद्वीपों में गर्मी गर्म लहर चलना."

वह देश के हर नागरिक को क्लाइमेट वारियर बनते और पर्यावरण लिए योगदान देते देखना चाहती हैं.

उन्होंने कहा कि क्लाइमेट वारियर पहल उनके दिल के बहुत करीब है और इसका उद्देश्य जागरूकता लाना और युवाओं को इस पहल से जोड़ना है.

बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो वह पहली बार राजकुमार राव के साथ 'बधाई दो' में काम कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details