मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि वह कोई 'एक्सीडेंटल' अभिनेत्री नहीं हैं. उन्होंने कहा, "पांच साल हो गए हैं पर अभी भी सब एक सपने जैसा लगता है. मैं कोई एक्सीडेंटल अभिनेत्री नहीं हूं और मैं यह बार-बार कहती हूं. यह कुछ ऐसा है जो मैं वास्तव में करना चाहती थी और मैंने यहां रहने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है. मैं मुंबई में पैदा हुई और यहीं पली-बढ़ी हूं, और निश्चित रूप से इस चीज ने मेरी मदद की है, क्योंकि उस शहर में रहना जहां हिंदी फिल्म उद्योग है काफी मददगार होता है.
उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, मैं एक फिल्मी परिवार से नहीं हूं और कोई पहचान ना होने के कारण मैं बहुत उलझन में थी कि कैसे आगे बढ़ा जाए."
अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपने माता-पिता को समझाना पड़ा कि वह एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. उन्होंने बीती बातों को याद करते हुए कहा, "मुझे इसके बारे में अपने माता-पिता से बात करने के लिए बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी थी. वे बहुत खुश नहीं थें,मुझे लगता है वे मेरे लिए चिंतित थें. मैंने फिल्म स्कूल में शामिल होने का फैसला किया और फीस ज्यादा होने के कारण मैने लोन लिया."
हालांकि, वह फिल्म स्कूल में असफल रहीं और इस घटना ने उन्हे हिला दिया. उनके सर पर 13 लाख का लोन था इसलिए उन्होने काम करना शुरू कर दिया.