दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भूमि पेडनेकर बोलीं, मैं एक्सीडेंटल अभिनेत्री नहीं हूं - Bhumi Pednekar

भूमि पेडनेकर ने बताया उन्हें अपने माता-पिता को समझाना पड़ा कि वह एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. फिल्म स्कूल में शामिल होने के लिए फीस ज्यादा होने के कारण उन्हे लोन लेना पड़ा था.

Bhumi Pednekar: I am not an accidental actor
भूमि पेडनेकर : मैं कोई एक्सीडेंटल अभिनेत्री नहीं हूं

By

Published : Oct 29, 2020, 5:44 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि वह कोई 'एक्सीडेंटल' अभिनेत्री नहीं हैं. उन्होंने कहा, "पांच साल हो गए हैं पर अभी भी सब एक सपने जैसा लगता है. मैं कोई एक्सीडेंटल अभिनेत्री नहीं हूं और मैं यह बार-बार कहती हूं. यह कुछ ऐसा है जो मैं वास्तव में करना चाहती थी और मैंने यहां रहने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है. मैं मुंबई में पैदा हुई और यहीं पली-बढ़ी हूं, और निश्चित रूप से इस चीज ने मेरी मदद की है, क्योंकि उस शहर में रहना जहां हिंदी फिल्म उद्योग है काफी मददगार होता है.

उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, मैं एक फिल्मी परिवार से नहीं हूं और कोई पहचान ना होने के कारण मैं बहुत उलझन में थी कि कैसे आगे बढ़ा जाए."

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपने माता-पिता को समझाना पड़ा कि वह एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. उन्होंने बीती बातों को याद करते हुए कहा, "मुझे इसके बारे में अपने माता-पिता से बात करने के लिए बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी थी. वे बहुत खुश नहीं थें,मुझे लगता है वे मेरे लिए चिंतित थें. मैंने फिल्म स्कूल में शामिल होने का फैसला किया और फीस ज्यादा होने के कारण मैने लोन लिया."

हालांकि, वह फिल्म स्कूल में असफल रहीं और इस घटना ने उन्हे हिला दिया. उनके सर पर 13 लाख का लोन था इसलिए उन्होने काम करना शुरू कर दिया.

अभिनेत्री ने करीयर की शुरुआत कास्टिंग सहायक के तौर पर की थी.

उन्होंने कहा, "जब मैं कास्टिंग कर रही थी, तो मेरा इरादा ऐसा कुछ नहीं था कि मुझे एक अभिनेत्री बनना है. मैं इसे सिर्फ एक फिल्म मेकिंग स्टूडेंट के रूप में देख रही थी. मैं इस दुनिया का हिस्सा बनना चाहती थी, भले ही कोई भी दरवाजा खुले."

पढ़ें :बोस्टन फिल्म फेस्टिवल में दिवंगत ओम पुरी अवार्ड से सम्मानित

भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्म 'दुर्गावती' के लिए बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने इसके बारे में कहा कि इसकी प्रतीक्षा करना उनके लिए रोमांचक होने के साथ-साथ घबराहट पैदा करने वाला भी है, क्योंकि यह पहली बार है जब फिल्म में वह अकेली स्टार हैं.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details