मुंबई :अभिनेत्री और पर्यावरणविद भूमि पेडनेकर इस बात से खुश हैं कि जलवायु संरक्षण बातचीत का केंद्र बिंदु बन गया है. उनका कहना है कि दुनिया के युवाओं के कारण ऐसा संभव हो पाया है.
भूमि ने कहा, 'मुझे इस बात पर एकजुट होने के लिए दुनिया के युवाओं को धन्यवाद देना है. उनके कारण ऐसा संभव हो पाया है और उन्होंने कई अन्य लोगों को आगे आने और बोलने के लिए प्रेरित किया है. जलवायु संरक्षण दुनिया में बातचीत का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु बन गया है.'
भूमि एक लोकप्रिय अमेरिकी ऑनलाइन डेटाबेस और खोज इंजन जिफी पर मौजूद है, जो एनिमेटेड चित्र या जिफ बनाने और साझा करने के लिए जाना जाता है. जिफी के जलवायु विषम कॉन्टेंट ने 100 करोड़ विचारों को पार कर लिया है.
जलवायु कार्रवाई जीआईएफ को शीर्ष विश्व संगठनों यूनिसेफ, ग्रीनपीस, फ्यूचर अर्थ और संयुक्त राष्ट्र में शामिल किया गया है. ये सभी जलवायु कार्रवाई पर जागरुकता पैदा कर रहे हैं.