दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'दुर्गावती' की डबिंग खत्म, भूमि ने तस्वीर साझा कर दी जानकारी

भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डबिंग स्टूडियो से अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि फिल्म 'दुर्गावती' का सारा काम उन्होंने पूरा कर लिया है. फिल्म 11 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

Bhumi Pednekar dusts off 'Durgavati' dubbing ahead of OTT release
'दुर्गावती' की डबिंग खत्म, भूमि ने तस्वीर साझा कर दी जानकारी

By

Published : Oct 12, 2020, 6:10 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दुर्गावती' अमेज़न प्राइम वीडियो पर 11 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

रिलीज डेट का ऐलान करते हुए भूमि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था.

अब आज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि डबिंग खत्म हो चुकी है और फिल्म पर उनका काम इसी के साथ खत्म होता है.

भूमि ने डबिंग स्टूडियो से ही अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "डबिंग हुई खत्म. अब मेरी जिंदगी रसोड़े में कौन था? के जैसे हो गयी है. एक्चुअली दरवाजे के पीछे कौन था ? बाए दुर्गावती, सी यू द अदर साइड !#दुर्गावती #11दिसंबर"

बता दें, फिल्म 'दुर्गावती' का डायरेक्शन जी अशोक ने किया है. भूमि पेडनेकर की हॉरर फिल्म 'दुर्गावती' 11 दिसंबर को रिलीज होगी.

यह तमिल फिल्म भागामती का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर एक सरकारी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी जिसे एक साजिश में फंसा दिया जाता है.

पढ़ें: 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू, सेट पर लौटे अक्षय कुमार

वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले भूमि 'डॉली किट्टी और चमकते सितारे' में दिखाई दी थीं. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में वह करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आने वाली हैं. 'तख्त' एक मल्टीस्टारर फिल्म है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details