मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दुर्गावती' अमेज़न प्राइम वीडियो पर 11 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
रिलीज डेट का ऐलान करते हुए भूमि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था.
अब आज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि डबिंग खत्म हो चुकी है और फिल्म पर उनका काम इसी के साथ खत्म होता है.
भूमि ने डबिंग स्टूडियो से ही अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "डबिंग हुई खत्म. अब मेरी जिंदगी रसोड़े में कौन था? के जैसे हो गयी है. एक्चुअली दरवाजे के पीछे कौन था ? बाए दुर्गावती, सी यू द अदर साइड !#दुर्गावती #11दिसंबर"