दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोलो स्टारर 'दुर्गावती' को लेकर उत्साहित हैं भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्म 'दुर्गावती' के लिए बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने इसके बारे में कहा कि इसकी प्रतीक्षा करना उनके लिए रोमांचक होने के साथ-साथ घबराहट पैदा करने वाला भी है, क्योंकि यह पहली बार है जब फिल्म में वह अकेली स्टार हैं.

Bhumi on solo-starrer Durgavati, Exciting to helm a film
सोलो स्टारर 'दुर्गावती' को लेकर उत्साहित हैं भूमि पेडनेकर

By

Published : Oct 23, 2020, 1:10 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आगामी फिल्म, जो कि नायिका केंद्रित है, 'दुर्गावती' के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं.

उनके लिए प्रतीक्षा रोमांचक होने के साथ-साथ घबराहट पैदा करने वाला भी है, क्योंकि यह पहली बार है जब फिल्म में वह अकेली स्टार हैं.

भूमि ने कहा, "यह पहली बार है कि मैं अकेले किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हूं और यह रोमांचक होने के साथ-साथ घबराहट पैदा करने वाला भी है. मुझ पर बहुत सारी जिम्मेदारी है."

उन्होंने हॉरर फिल्म में कास्ट किए जाने को लेकर कहा, "मेरी जिम्मेदारी को साझा करने के लिए हमेशा मेरे पास एक सह-कलाकार रहा है और अब मैं अकेले इस फिल्म में हूं. मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि लोग इस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं. मैंने ऐसा कभी नहीं देखा. लोगों ने मुझे कभी इस अवतार में नहीं देखा."

भूमि 'बधाई दो' की शूटिंग शुरू करने के लिए भी तैयार हैं. यह फिल्म आयुष्मान खुराना-स्टारर 'बधाई हो' का दूसरा हिस्सा है. इससे पहले आयुष्मान और भूमि ने 'दम लगा के हईशा', 'शुभ मंगल सावधान' और 'बाला' जैसी हिट फिल्में दी हैं.

पढ़ें : बांद्रा के बाद अंधेरी कोर्ट ने दिया कंगना के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश

भूमि अब तक किए गए सार्थक सिनेमा का हिस्सा बनकर संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं कभी भी एक ऐसी फिल्म के सेट पर नहीं आई हूं, जहां मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं यहां क्यों हूं? मैं उस काम को करने से दुखी नहीं होना चाहती, जो कभी हुआ ही नहीं. मैं कभी भी ऐसी फिल्म का हिस्सा नहीं रही, जहां लगा कि यह सही नहीं है."

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details