मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म 'बधाई हो' की रिलीज को आज दो साल पूरे हो गए.
अब इस फिल्म के सीक्वल की शूटिंग जल्द शुरू होनी वाली है. राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का टाइटल है 'बधाई दो'.
ट्रेड एनालिस्ट व फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर भूमि और राजकुमार की एक फोटो शेयर करते हुए पुष्टि की है कि इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 से शुरू की जाएगी. हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.
फिल्म को साल 2020 के जून में ही शेट पर आना था, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने शेड्यूल खराब कर दिया. जो कि अब अगले साल की शुरुआत में शुरू किया जाएगा.
फिल्म के डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी होंगे, जिन्होंने साल 2015 में आई फिल्म 'हंटर' को डायरेक्ट किया था. हर्षवर्धन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा,"मैं इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनकर खुशी महसूस कर रहा हूं. पारिवारिक कॉमेडी सदाबहार होती है और यह मनोरंजन से परिपूर्ण होगी, जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर एन्जॉय किया जा सकता है. हमारा प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो गया है और इसकी शूटिंग जनवरी से शुरू होगी."