मुंबई :अभिनेता अजय देवगन और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग आज से हैदराबाद में शुरू हो गई है. एक ट्रेड एक्सपर्ट ने कुछ देर पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
रामोजी फिल्म सिटी में आज से 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग शुरू हुई - Sanjay Dutt
मल्टीस्टारर फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग आज से हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हो गई है. अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित, फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, राणा दग्गुबति, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा और एमी विर्क जैसे कलाकार हैं.
Bhuj: The Pride of India goes on floors in Hyderabad
पढ़ें- अजय देवगन 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' में आएंगे नज़र, निभाएंगे ये किरदार...
आपको बता दें कि फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' भारत-पाकिस्तान के युद्ध के कुछ ऐसे शूरवीरों की कहानी दर्शकों के सामने पेश करेगी, जिन्होंने उस युद्ध में हमारे देश का मान-सम्मान बचाने में बड़ा योगदान दिया था. फिल्म में केवल फौजियों का ही नहीं बल्कि आम भारतीयों के साहस का भी बखान किया जाएगा. जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर भारतीय सेना की मदद की थी.