भोपाल :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिना इजाजत वेब सीरीज (Web Series Shooting in Bhopal) की शूटिंग करना फिल्म निर्माताओं को महंगा पड़ा है. भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र के चिनार पार्क में राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित वेब सीरीज की शूटिंग की जा रही थी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग शूटिंग देखने के लिए जमा हो गए थे.
10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
इस मामले की जानकारी पुलिस को लगते ही एमपी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिल्म शूटिंग कर रहे सभी लोगों को थाने ले आई. इन लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने और बिना अनुमति के शूटिंग करने के आरोप में 10 लोगों पर नामजद कार्रवाई की है.
नहीं मिली थी शूटिंग की परमिशन
एमपी नगर टीआई सुधीर अरजरिया ने मामले के संबंध में कहा कि मुंबई से भोपाल जो टीम शूटिंग के लिए आई है, उसने एक स्थानीय शख्स वैभव सक्सेना के माध्यम से एसडीएम कार्यालय में अनुमति के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे शूटिंग के लिए अब तक अनुमति नहीं मिली है. उसके बावजूद कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना अनुमति के फिल्म की शूटिंग की जा रही थी.