दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड 19: भोजपुरी खलनायक आए साथ, लोगों को कविता के जरिए दिया संदेश - कोरोना की लड़ाई में भोजपुरी खलनायक साथ आए

कोरोना वायरस से जंग में सभी भोजपुरी खलनायक साथ आ गए हैं. अवधेश मिश्रा सहित तमाम विलेन कविता के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचने का मैसेज देते दिखाई दिए.

bhojpuri villains corona virus message
bhojpuri villains corona virus message

By

Published : Apr 14, 2020, 7:45 AM IST

पटना: भोजपुरी फिल्मों में खलनायक के रूप में चर्चित अवधेश मिश्रा सहित तमाम 'खलनायक' कोरोनावायरस के खिलाफ साथ आए हैं और कविता के जरिए उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने का संदेश दिया है.

भारत में लॉकडाउन के 21 दिन पूरे होने वाले हैं, इस बीच इन कलाकारों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो के माध्यम से तमाम भोजपुरिया कलाकारों ने देश की जनता को काव्यात्मक लहजे में संदेश दिया है, "रहलो कुछ दिन और घरों, फिर जीवन भर आजाद ही रहना."

अवधेश मिश्रा कहते हैं, "यह कोरोना के खिलाफ पहली एकजुटता भरा संदेश है, जिस पर लोगों को अमल करना चाहिए. अगर सच में हमें कोरोना से जीतना है."

एंटी हीरो प्रस्तुत इस वीडियो में उनके अलावा सुशील सिंह, संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, दीपक सिन्हा, विनोद मिश्रा, विष्णु शंकर बेलु, संतोष पहलवान, सुबोध सेठ, पप्पू यादव, रोहित सिंह मटरू, देव पांडेय, राजन बेदी और अरुण सिंह जैसे तमाम कलाकार शामिल हैं.

इस वीडियो संदेश में कलाकारों ने कविता के जरिए कोरोना के साथ-साथ देश की धार्मिक एकता बनाए रखने के भी संदेश दिए हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details