दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'रिंकिया के पापा' के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा का निधन, भोजपुरी सितारे हुए गमगीन

भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए सुपरहिट ट्रैक कंपोज करने वाले म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा का आज सुबह निधन हो गया. वह सिर्फ 45 साल के थे. म्यूजिक महारथी के निधन पर भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी बड़े सितारों ने दुख व्यक्त किया.

dhananjay mishra demise, ETVbharat
'रिंकिया के पापा' के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा का निधन

By

Published : Jun 4, 2020, 10:34 PM IST

पटनाः भोजपुरी इंडस्ट्री के चहीते म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा, जिन्होंने 'रिंकिया के पापा' और 'जिला टॉप लागेलू' जैसे कई सुपरहिट ट्रैक कंपोज किए, जिन्हें न सिर्फ यूपी बिहार बल्कि देश के कई हिस्सों में सुना जाता है, उनका निधन हो गया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार सुबह 7 बजे मुंबई में उनका निधन हुआ. वह सिर्फ 45 साल के थे.

धनंजय को अपना छोटा भाई मानने वाले भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने ट्विटर पर म्यूजिक डायरेक्टर के साथ अपने सफर की एक झलक पेश करते हुए लिखा, 'विश्वास ही नहीं हो रहा कि अपना छोटा भाई धनंजय मिश्रा अब इस संसार में नहीं रहा.. प्रसिद्ध भोजपुरी संगीत निदेशक.. अचानक हुआ सब कुछ.. आज मुंबई में लिया आखिरी सांस.. 45 साल के थे धनंजय.. सैंकड़ों फिल्म का म्यूजिक दिया..'

निरहुआ के नाम से मशहूर भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ने मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'जबसे दुःखद समाचार मिला है उनकी आवाज कानों में गूंज रही है.. भाईजी एगो सेल्फी ले ला पोस्ट करे के काम आयी 😭😭😭 स्तब्ध हूं, निःशब्द हूं 🙏ओम शांति #आरआईपी #धनंजयमिश्रा भैया. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें🙏.'

खेसारी लाल यादव लिखते हैं, 'बहुत दुखद समाचार भोजपुरी के महान संगीतकार धनंजय मिश्रा जी अब हमारे बीच नही रहे😢😢. धनंजय भईया आप हमेशा याद आयेंगे, इस दुख की घड़ी मे मैं धनंजय भइया के परिवार के साथ हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.'

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने भी तस्वीर साझा करते हुए म्यूजिक डायरेक्टर को अंतिम विदाई दी.

पढ़ें- अपनी शानदार फिल्मों के जरिए हमेशा यादों में रहेंगे बासु दा

धनंजय ने 'लव मौरिज', 'जय वीरू', 'दंबग सरकार', 'संघर्ष', 'नागराज', 'कसम पैदा करने वाले की', 'भूमिपुत्र', 'दरोगा जी चोरी हो गईल', 'श्रीमान ड्राइवर बाबू' जैसी भोजपुरी फिल्मों के लिए म्यूजिक दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details