नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री नेहा श्री ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने फेसबुक पेज को बहाल करने और उस पेज तक एक्सेस देने का दिशा-निर्देश देने की मांग की है. नेहा श्री के मुताबिक, उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर उससे आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे हैं.
नेहा श्री की ओर से वकील कार्तिकेय माथुर और केके शुक्ला ने याचिका में कहा है कि याचिकाकर्ता ने कई भोजपुरी और राजस्थानी फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल में काम किया है. उनके फेसबुक पेज के करीब 40 लाख फॉलोवर्स हैं. 19 और 20 अक्टूबर की दरम्यानी रात को उन्हें फेसबुक की ओर से एक ई-मेल आया कि उन्हें नेहा श्री के फेसबुक पेज के एडमिन से हटाया जा रहा है.
इसके बाद नेहा श्री ने तुरंत फेसबुक से शिकायत की कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है. इस शिकायत के जवाब में फेसबुक की तरफ से पहले से टाइप किया हुआ मैसेज मिला लेकिन अकाउंट तक उनकी पहुंच देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई.