दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना से जंग में मदद के लिए अक्षय और सोनू को 'भारत रत्‍न' देने की उठ रही है मांग - sonu sood

कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और सोनू सूद की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर दोनों अभिनेताओं को सर्वोच्‍च नागर‍कि सम्‍मान 'भारत रत्‍न' दिए जाने की मांग भी उठ रही है.

bharat ratna demand for akshay kumar sonu sood for their support during corona pandemic
कोरोना से जंग में मदद के लिए अक्षय और सोनू को 'भारत रत्‍न' देने की उठ रही है मांग

By

Published : Jun 29, 2020, 7:28 PM IST

मुंबई : पिछले कुछ महीनों से पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी से जूझ रही है.

कोरोना के खिलाफ इस जंग में कई बॉलीवुड सितारों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया. लेकिन अक्षय कुमार और सोनू सूद ने इसमें अहम भूमिका निभाई.

इस मुश्किल की घड़ी में जिस तरह से यह दोनों सितारे लोगों की मदद के लिए आगे आए, उसे देखते हुए फैंस ने इन दोनों एक्टर्स के लिए भारत रत्न की मांग कर दी है.

ट्विटर पर लोगों ने एक मुहिम छेड़ दी है. लोगों का कहना है कि ये दोनों एक्टर्स भारत रत्न के योग्य हैं. फैंस ने अक्षय और सोनू सूद को रियल हीरो करार दिया है.

मालूम हो, अक्षय हमेशा से ही देशवासियों की मदद के लिए आगे रहे हैं. चाहे वह आपदा/बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी हो, शहीदों के परिवार को डोनेशन देनी हो या कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ दान देना.

वहीं सोनू सूद ने भी कोरोना काल में शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद की है, जो कि काबिले तारीफ है. सोनू बसों का इंतजाम कर लोगों को उनके घर पर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. उन्होंने अपने मुंबई के जुहू स्थित होटल को मेडिकल वर्कर्स के लिए खोले दिए. इसके अलावा पंजाब के डॉक्टर्स को 1500 पीपीई किट्स भी दीं. सोनू की इस दरियादिली को सेलेब्स से लेकर राजनीतिक हस्तियों ने भी सराहा है.

पढ़ें : 'बुलबुल' में बंगाली लोकगीत के इस्तेमाल पर ट्रोल हुईं अनुष्का, हिंदुस्तानी भाऊ ने भी की आलोचना

सोशल मीडिया पर एक्टर अक्षय कुमार और सोनू सूद को लेकर किए जा रहे ये ट्वीट ट्रेंडिंग में बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details