दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

"भारत" को लेकर शुरू हुई बहस, दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका!... - कटरीना कैफ

सलमान खान और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म भारत के खिलाफ दिल्ली में जनहित याचिका दायर की गई. याचिका में कहा गया कि फिल्म का नाम लोगों की भावनाओं को आहत करती है. अली अब्बास जफर द्वारा डायरेक्ट, फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Bharat in trouble : PIL filed in Delhi High Court asks for change of title

By

Published : May 31, 2019, 10:39 AM IST

मुंबई : हिंदी सिनेमा के भाईजान यानि सलमान खान की आगामी फिल्म 'भारत' अब जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. एक खबर के मुताबिक फिल्म मुसीबत में पड़ सकती है. 'भारत' के रिलीज होने से पहले ही फिल्म के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है.

जी हां....दिल्ली में दायर इस याचिका में कहा गया है कि फिल्म लोगों की भावनाओं को आहत करती है. याचिका में फिल्म का नाम बदलने की मांग की गई है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म के खिलाफ दायर याचिका में क्या कार्रवाई होती है.

फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इसमें स्वतंत्रता के बाद के इतिहास की कहानी एक आम आदमी के नजरिए से दिखाया जाएगा. इसके साथ ही आम आदमी की 1964 से 2010 तक की जर्नी के बारे में बताती है.

फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म 5 जून को रिलीज होगी. फिल्म के रील लाइफ प्रॉडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और सलमान खान फिल्मस प्रॉड्यूस कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details