दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' में जमेगी रणबीर और दीपिका की जोड़ी? - Baiju Bawra Ranbir and Deepika

रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब खबरें हैं कि भंसाली के साथ रणबीर एक बार फिर काम करने वाले हैं. फिल्म का नाम है 'बैजू बावरा', जिसमें रणबीर के अपोजिट होंगी दीपिका पादुकोण.

'बैजू बावरा' में दीपिका के साथ नजर आएंगे रणबीर?
'बैजू बावरा' में दीपिका के साथ नजर आएंगे रणबीर?

By

Published : May 8, 2020, 9:20 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने पिछले साल अपनी फिल्म 'बैजू बावरा' की घोषणा की थी. ये फिल्म 1952 की फिल्म का रीमेक है, जिसमें भारत भूषण के साथ मीना कुमारी लीड रोल में थीं. हालांकि अभी तक संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म की स्टार कास्ट की घोषणा नहीं की है.

लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को संजय लीला भंसाली ने अगली फिल्म 'बैजू बावरा' के लिए अप्रोच किया है.

सूत्रों के मुताबिक संजय लीला भंसाली की रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण से बातचीत जारी है. रणबीर और दीपिका को साथ लाकर संजय ऑनस्क्रीन मैजिक बिखेरना चाहते हैं. हालांकि, दोनों ने अभी फिल्म साइन नहीं की है.

अगर सूत्रों से मिली जानकारी आधिकारिक हो जाती है तो ऐसा दूसरी बार होगा जब रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली के साथ काम करेंगे. रणबीर ने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से की थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी, लेकिन रणबीर की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.

इसी के साथ बात करें रणबीर और दीपिका के साथ काम करने की तो इस फिल्म से पहले दोनों 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खासा पसंद आई थी. ऐसे में अगर एक बार फिर दोनों की जोड़ी जमती है और वो भी भंसाली के निर्देशन में, तो यह फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details