कोलकाता: पिछले कुछ दिन बंगाली टेलीविजन एक्ट्रेस ब्रिष्टि रॉय के लिए बुरे सपने की तरह है. उन्हें पूरे बंगाल से फोन आ रहे हैं, उनकी 'रेट' और एस्कॉर्ट सेवा के डिटेल्स पूछे जा रहे हैं. हैरान ब्रिष्टि को यह समझने में थोड़ा समय लगा कि क्या हो रहा है? पिछले 10 दिनों में, एस्कॉर्ट सेवा देने वाले पोस्टरों ने कोलकाता की लोकल ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर अभिनेत्री के नाम और मोबाइल नंबर सभी को मुहैया कराया था. पोस्टर में लिखा है, 'क्या आप दुखी हैं? क्या आप रात को सो नहीं पा रहे हैं? क्या आपकी पत्नी आपके साथ नहीं रहती? चिंता न करें, बस फोन करें और मेरे पास आ जाएं. मैं ब्रिष्टि रॉय हूं. आप 10,000 और 20,000 रुपये तक भी कमा सकते हैं.' इसमें उनका मोबाइल नंबर विज्ञापन के नीचे बोल्ड लाल अक्षरों में छपा है.
फोन पर आईएएनएस से बात करते हुए ब्रिष्टि ने बताया, 'मुझे 24 अगस्त से अननोन नंबरों से कॉल आना शुरू हुआ. शनिवार को मुझे लगा कि वे स्पैम कॉल थे और कुछ मिनट बोलने के बाद कॉलर्स को ब्लॉक कर दिया. तीन दिन बाद एक मित्र ने एक लोकल ट्रेन के पोस्टर के बारे में जानकारी दी. पोस्टर में एस्कॉर्ट सर्विस के लिए एक विज्ञापन था, जिसमें मेरा नाम, फोटो और कॉन्टेक्ट नंबर था. मेरे दोस्त ने पोस्टर की एक तस्वीर क्लिक की और मेरे पास भेजी. यह देखकर मैं बहुत हैरान हुई. मैं समझ नहीं पा रही थी कि कैसी प्रतिक्रिया दूं. उसके बाद, मुझे अपने मोबाइल नंबर पर कई रैंडम स्थानों से एस्कॉर्ट सेवाओं और मेरे 'रेट' के बारे में पूछताछ करने के लिए कॉल आ रहे हैं. हर किसी ने मुझे बताया कि वह पोस्टर से मेरा नंबर प्राप्त कर चुके हैं, जिससे एस्कॉर्ट हो रहा है. लोग मुझसे पूछ रहे थे कि क्या पोस्टर पर लड़की वास्तव में अभिनेत्री ब्रिष्टि रॉय थी.'
सोनारपुर के पास मलंचा क्षेत्र में रहने वाली ब्रिष्टि ने कहा, 'मुझे आज सुबह भी बुरे कॉल आए. लोग गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, मुझे गंदे नामों से और स्लैंग शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. बरूईपुर अदालत में एक वकील ने कल मुझे फोन किया, मेरी 'रेट' के बारे में पूछताछ की. मुझे डर और असहाय महसूस हो रहा है. मैं समझ नहीं पा रही हूं कि क्या हो रहा है और मेरे साथ यह किसने किया है? पिछले कुछ दिन बुरे सपने की तरह रहे हैं. मैं अजनबियों के इन कॉल से बहुत थक गई हूं.'