दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सड़क 2' में आलिया भट्ट के पिता बने नज़र आएंगे जीशु सेनगुप्ता - Alia Bhatt

आगामी फिल्म 'सड़क 2' में बंगाली अभिनेता जीशु सेनगुप्ता, आलिया भट्ट के पिता के किरदार को निभाते नज़र आएंगे.

Jisshu Sengupta

By

Published : Aug 9, 2019, 3:46 PM IST

मुंबई: बंगाली अभिनेता जीशु सेनगुप्ता आगामी फिल्म 'सड़क 2' में आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे. वह आलिया के पिता की भूमिका निभाएंगे.

महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट भी हैं।

जी हां, वर्तमान में, ऑन-स्क्रीन पिता-बेटी की जोड़ी जीशु और आलिया ऊटी में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

अपने सह-कलाकार प्रशंसा करते हुए सेनगुप्ता ने कहा, 'आलिया का अपने काम के प्रति जुनून सराहनीय है. उनका दिल अपने काम में लगा है और वह आज भारतीय सिनेमा में हमारे बीच सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं.'

'सड़क 2' के अलावा , जीशु 'अश्वथामा' नामक एक तेलुगू फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. वह आखिरी बार 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना रनौत के साथ नजर आए थे.

बात करें तो 'सड़क 2' की तो यह 1991 की फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है. जो अगले साल 10 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details