दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बंगाली अभिनेता तपस पाल का निधन - 61 में तपस पाल का निधन

वेटरन बंगाली अभिनेता और पूर्व सांसद तपस पाल का मंगलवार की सुबह मुंबई स्थित जुहू के करीब एक अस्पलात में निधन हो गया. उन्हें हार्ट अटैक का दौरा पड़ा था. वह 61 साल के थे.

ETVbharat
बंगाली अभिनेता तपस पाल का निधन

By

Published : Feb 18, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:22 PM IST

मुंबईः मशहूर बंगाली अभिनेता और त्रिनमूल कॉंग्रेस के सांसद रह चुके तपस पाल का मुंबई में मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. परिवार ने मीडिया को अभिनेता के निधन की जानकारी दी.

61 वर्षीय अभिनेता की एक पत्नी और बेटी भी हैं, जिनके साथ वह मायानगरी मुंबई की यात्रा पर गए थे.

पाल का निधन जुहू के करीब एक असपलात में हुआ, जहां उन्हें सुबह करीब 4 बजे अपनी आखिरी सांस ली.

अभिनेता 2009 में कृष्णानगर क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव जीते थे और 2014 तक सांसद रहे. इससे पहले वह पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य भी दो बार बन चुके हैं. अभिनेता ने 2001 और 2006 में अलीपुर सीट से दो बार जीत हासिल की थी.

बंगाली सिनेमाप्रेमियों के दिलों में तपस पाल के लिए एक खास जगह है और 'दादार कीर्ति'(1980), 'साहेब'(1981), 'भालोबासा भालोबासा'(1985), 'गुरूदक्षिणा'(1987) और 'अनरागेर चोयन'(1986) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनके पावरफुल लीड रोल हर सिनेमाप्रेमी के दिलों में जिंदा हैं.

पढ़ें- 'नैनी मैकफी' चाइल्ड स्टार रफ़ैल कोलमैन का निधन

हालांकि, पाल के आखिरी के कुछ साल कई कंट्रोवर्सीज के बीच गुजरे.

जानी मानी बंगाली अभिनेत्री और राजनेता रितुपर्णा सेनगुप्ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर वेटरन अभिनेता को ट्रिब्यूट देते हुए लिखा, 'एक दोस्त, साथी और को-स्टार... हमेशा के लिए तुम्हारी आत्मा को शांति मिले यह बंगाली इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है...'

बंगाली अभिनेता देव ने तपस के निधन पर दुख जताया और ट्वीट किया, 'तपस दा(भाई) के बारे में सुनकर दुख हुआ... उनकी आत्मा को शांति मिले... बंगाली फिल्मों में आपके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.'

अभिनेता को 'साहेब' में अपनी उम्दा परफॉरमेंस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details