मुंबईः मशहूर बंगाली अभिनेता और त्रिनमूल कॉंग्रेस के सांसद रह चुके तपस पाल का मुंबई में मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. परिवार ने मीडिया को अभिनेता के निधन की जानकारी दी.
61 वर्षीय अभिनेता की एक पत्नी और बेटी भी हैं, जिनके साथ वह मायानगरी मुंबई की यात्रा पर गए थे.
पाल का निधन जुहू के करीब एक असपलात में हुआ, जहां उन्हें सुबह करीब 4 बजे अपनी आखिरी सांस ली.
अभिनेता 2009 में कृष्णानगर क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव जीते थे और 2014 तक सांसद रहे. इससे पहले वह पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य भी दो बार बन चुके हैं. अभिनेता ने 2001 और 2006 में अलीपुर सीट से दो बार जीत हासिल की थी.
बंगाली सिनेमाप्रेमियों के दिलों में तपस पाल के लिए एक खास जगह है और 'दादार कीर्ति'(1980), 'साहेब'(1981), 'भालोबासा भालोबासा'(1985), 'गुरूदक्षिणा'(1987) और 'अनरागेर चोयन'(1986) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनके पावरफुल लीड रोल हर सिनेमाप्रेमी के दिलों में जिंदा हैं.