कोलकाता : अभिनेत्री देबोलीना दत्ता को गौ-मांस वाले बयान पर बलात्कार और हत्या की धमकी दी गई है. इन धमकियों के खिलाफ बंगाली कलाकारों ने आज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया.
बांगला सिल्वर स्क्रीन और मनोरंजन के क्षेत्र के कई दिग्गजों ने आज मेट्रो चैनल पर विरोध प्रदर्शन किया. देबोलीना दत्ता के साथ, कवि जॉय गोस्वामी, फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती, अभिनेत्री व तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य नुसरत जहां और अभिनेता कौशिक सेन विरोध प्रदर्शन में शामिल थे.
देबोलीना ने कहा, 'वर्तमान समाज में किसी को भी अपने मन की बात कहने की स्वतंत्रता नहीं है. यह कैसा समाज है, जहां एक महिला को गौ-मांस खाने के पक्ष में बोलने के लिए बलात्कार और हत्या की धमकी दी जा रही है, जो लोग इस तरह की धमकियां दे रहे हैं, वे एक विशेष राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व करने का दावा करते हैं. उनकी मानवता कहां चली जाती है जब दिवाली और काली पूजा के समय कुत्तों के सामने पटाखे जलाए जाते हैं.
देबोलीना ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मिशनरी स्कूल से की है और उनके कई मुस्लिम दोस्त थे और इसलिए उनका जीवन उनकी संस्कृति से काफी हद तक प्रभावित था.