मुंबई : सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म 'बेलबॉटम' की यूनिट साझा की, जो अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू करेगी.
कोविड लॉकडाउन के बाद फिर से प्रोडक्शन शुरू करने वाली यह फिल्म संजय गुप्ता की 'मुंबई सागा' के बाद पहली फिल्म होगी.
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए फिल्म के सभी कलाकार, निर्माता और निर्देशक शूटिंग के लिए यूनाइटेड किंगडम (यूके) जाने के तैयारी में लग गए हैं.
अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म के एक पोस्टर को साझा करते हुए लिखा, "हम क्या बहुत अच्छा कर सकते हैं, वह करने के लिए बहुत उत्सुक हैं! बेलबॉटम की शूटिंग शुरू करने के साथ हम अगले महीने से काम पर लौटेंगे."
फिल्म में अक्षय के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भूपति भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.