दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एक्शन हीरो बनकर खुश हैं विद्युत जामवाल, कहा- 'इसे एक बड़ी उपलब्धि मानता हूं' - Vidyut jammwal

विद्युत जामवाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह एक एक्शन हीरो बनकर बहुत खुश हैं और इसे वह बहुत बड़ी उपलब्धि मानते हैं. साथ ही अभिनेता ने कहा कि 130 करोड़ की जनसंख्या वाले किसी देश में एक्शन हीरो बनने पर मुझे गर्व है.

Vidyut jammwal says being an action hero is a big achievement
एक्शन हीरो बनकर खुश हैं विद्युत जामवाल, कहा-‘इसे एक बड़ी उपलब्धि मानता हूं’

By

Published : May 19, 2020, 3:32 PM IST

मुंबई :अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि उन्हें एक एक्शन हीरो बनने पर गर्व है और वह इसे एक बड़ी उपलब्धि मानते हैं.

विद्युत ने साल 2011 में आई एक्शन से भरपूर फिल्म 'फोर्स' से बॉलीवुड मेंकदम रखा. इसके बाद वह इसी शैली की फिल्म 'कमांडो' व 'जंगली' में नजर आए.

क्या उन्हें बॉलीवुड में सिर्फ एक एक्शन हीरो के रूप में टाइपकास्ट होने का डर नहीं है?

इस पर अभिनेता ने आईएएनएस से कहा, "यह सवाल उन लोगों से पूछिए, जिन्हें काम की तलाश है और जो इसी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.130 करोड़ की जनसंख्या वाले किसी देश में एक्शन हीरो बनना, क्या 'सिर्फ' है? मैं ऐसा नहीं मानता.मैं इसे एक बड़ी उपलब्धि मानता हूं."

वह आगे कहते हैं, "मैं कभी यह नहीं कहूंगा कि यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म है या मैं एक एक्शन स्टार हूं, लेकिन मुझे बेहद गर्व है और मैं कहना चाहूंगा कि अगर सुधार की कोई गुंजाइश है, तो मैं और भी अच्छा बनना चाहूंगा, तो फिलहाल के लिए मैं बस एक्शन ही कर रहा हूं."

विद्युत आने वाले समय में 'खुदा हाफिज' में नजर आएंगे, जो कि एक रोमांटिक फिल्म है.

पढ़ें- आयुष्मान ने साझा की 'गुलाबो सिताबो' की पहली झलक, ट्रेलर जल्द होगा रिलीज

फारुक कबीर द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक-एक्शन-थ्रिलर फिल्म में उनके साथ शिवालिका ओबेरॉय हैं, जिन्होंने हाल ही में फिल्म ‘ये साली आशिकी’ के साथ अपना डेब्यू किया.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details