मुंबई :अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि उन्हें एक एक्शन हीरो बनने पर गर्व है और वह इसे एक बड़ी उपलब्धि मानते हैं.
विद्युत ने साल 2011 में आई एक्शन से भरपूर फिल्म 'फोर्स' से बॉलीवुड मेंकदम रखा. इसके बाद वह इसी शैली की फिल्म 'कमांडो' व 'जंगली' में नजर आए.
क्या उन्हें बॉलीवुड में सिर्फ एक एक्शन हीरो के रूप में टाइपकास्ट होने का डर नहीं है?
इस पर अभिनेता ने आईएएनएस से कहा, "यह सवाल उन लोगों से पूछिए, जिन्हें काम की तलाश है और जो इसी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.130 करोड़ की जनसंख्या वाले किसी देश में एक्शन हीरो बनना, क्या 'सिर्फ' है? मैं ऐसा नहीं मानता.मैं इसे एक बड़ी उपलब्धि मानता हूं."