दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'83' का हिस्सा होना सपने के सच होने जैसा है- साकिब सलीम - cricketer Mohinder Amarnath

साकिब सलीम आगामी फिल्म '83' में क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभाने को लेकर काफी रोमांचित हैं. अभिनेता का कहना है कि वर्तमान में ऑलराउंडर के लुक को पाने के लिए लुक टेस्ट की एक सीरीज जारी है.

PC-Instagram

By

Published : Mar 31, 2019, 9:25 PM IST

मुंबई: अभिनेता साकिब सलीम वर्ष 1983 क्रिकेट विश्व कप पर बनने वाली फिल्म '83' में दिखाई देंगे. उनका कहना है कि इस स्पोर्ट्स ड्रामा का हिस्सा होना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है.

अभिनेता फिल्म में क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभाएंगे.

साकिब ने कहा, 'मैं फिल्म की शूटिंग के लिए उत्साहित हूं क्योंकि बचपन में मैं भी एक क्रिकेटर था. मेरे लिए 1983 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होना एक सपने के सच होने जैसा है.

एले इंडिया ग्रेजुएट्स अवार्डस 2019 में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'हमने एक दिन लुक टेस्ट किया था और उस दिन हमने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी थी. इसे पहनकर बिल्कुल अलग अहसास हुआ था. ऐसा लगा कि हम साथ मिलकर अगले छह महीने बिताने जा रहे हैं और इससे कुछ विशेष बाहर निकलकर आएगा. मैं इस सफर को शुरू करने के लिए बहुत ही उत्साहित और आशावान हूं.'

साकिब ने समारोह में मूंछे रखी हुई थीं. जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिल्म में लुक कैसा हो इस पर अभी विचार किया जा रहा है. हमने कई लुक टेस्ट किए हैं. हम सब कुछ पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं- मूंछें, हेयर स्टाइल.

'हम लुक टेस्ट की एक सीरीज बना रहे हैं, इसलिए अगले एक सप्ताह के समय में हमें पता चल जाएगा कि निश्चित रूप क्या होगा.'

बता दें कि फिल्म '83' को कबीर खान निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में नज़र आएंगे. रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details