मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अकसर कई अलग-अलग मुद्दों को लेकर आवाज उठाती रही हैं, चाहे पह पीपीई किट के लिए पैसे डोनेट करने की बात हो या ट्रोलिंग के खिलाफ आवाज उठाने की बात हो, सोनाक्षी हर चीज के प्रति मुखर रही हैं.
अभिनेत्री का मानना है कि एक सेलेब्रिटी होने के नाते हम सही चीजों के लिए आवाज उठाकर समाज में बड़े बदलाव ला सकते हैं. सोनाक्षी ने बताया, मैं उन चीजों के साथ जुड़ी हूं, जिन पर मेरा गहरा यकीन है और मेरा मानना है कि सेलेब्रिटी होने के नाते हम समाज में एक बदलाव ला सकते हैं क्योंकि हमारे पास आवाज है.