दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'टिप-टिप बरसा पानी' से पहले इन 10 गानों में भी हिट हुई अक्षय-कैटरीना की जोड़ी, देखें - Akshay kumar and katrina kaif

फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'मोहरा' का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' का रीक्रिएशन हिट हो रहा है. यह पहली बार नहीं है जब अक्षय और कैटरीना की जोड़ी गानों में हिट रही हो, देखते हैं वो टॉप 10 सॉन्ग जिनमें अक्षय-कैटरीना की जोड़ी ने मचाया धमाल.

टिप-टिप बरसा पानी
टिप-टिप बरसा पानी

By

Published : Nov 7, 2021, 11:10 AM IST

हैदराबाद :अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म मोहरा (1994) का सुपरहिट सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' का रीक्रिएट वर्जन फिल्म सूर्यवंशी में देखने को मिल रहा है. 'टिप-टिप बरसा पानी' का रीक्रिएट वर्जन में अक्षय कुमार के साथ इस बार कैटरीना कैफ बारिश में भीग रही हैं. गाना शनिवार (6 नवंबर) को रिलीज किया गया और धूम मचा रहा है. गाने में कैटरीना का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. यह पहली बार नहीं है अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ का गाना हिट हुआ हो. इससे पहले अक्षय-कैटरीना के कई सॉन्ग हिट साबित हुए हैं.

क्यों पैसा-पैसा करती है (फिल्म- दे दना दन)

वल्ला रे वल्ला-वल्ला (तीस मार खां)

ऊंचा-लंबा कद (वेलकम)

जी करदा (सिंह इज किंग)

शीला की जवानी (तीस मार खां)

किया-किया (वेलकम)

तेरी ओर (सिंह इज किंग)

रिश्ते नाते (दे दना दन)

रफ्ता-रफ्ता (नमस्ते लंदन)

गले लग जा (दे दना दन)

ये भी पढे़ं : 'टिप-टिप बरसा पानी' का रीक्रिएट रिलीज, देखें रवीना टंडन और कैटरीना कैफ का लुक

ये भी पढे़ं :Tip Tip Song : अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ रीक्रिएट सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details