बेयर ग्रिल्स ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सुपरस्टार के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'प्लीज और वह (रजनीकांत) बिलकुल भी चोटिल नहीं हुए थे. वह बहादुर, निर्भीक और कभी न हार मानने वाले इंसान हैं.'
पॉपुलर टीवी शो में पीएम मोदी के बाद रजनीकांत दूसरे भारतीय सेलिब्रिटी हैं. बेयर ग्रिल्स और उनकी टीम ने रजनीकांत के साथ कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शो के एपिसोड की शूटिंग की है.
रजनीकांत नहीं हुए थे शूट के दौरान चोटिल : बेयर ग्रिल्स - बेयर ग्रिल्स और रजनीकांत
बेंगलुरूः डिस्कवरी के पॉपुलर एडवेंचर शो 'इंटू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स' में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को चोट लगने की खबर को खारिज करते हुए शो के होस्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की.
रजनीकांत नहीं हुए थे शूट के दौरान चोटिल : बेयर ग्रिल्स
पढ़ें- 'मैन वर्सेस वाइल्ड' के दौरान सिर्फ खरोंचे आई : रजनीकांत
बता दें कि चैनल के मुताबिक, सिनेमा के 43 सालों में यह शो रजनीकांत का पहला टीवी एपिसोड होगा यानि की सुपरस्टार ने टीवी पर 43 साल बाद डेब्यू किया है.
रजनीकांत ने शो के एपिसोड को शूट करने के बारे में कहा था, 'मैं सिनेमा के 4 दशक बाद अपने टीवी डेब्यू के लिए फाइनली तैयार हुआ हूं.'
इनपुट्स- आईएएनएस
Last Updated : Feb 28, 2020, 10:05 AM IST