दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रजनीकांत नहीं हुए थे शूट के दौरान चोटिल : बेयर ग्रिल्स - बेयर ग्रिल्स और रजनीकांत

बेंगलुरूः डिस्कवरी के पॉपुलर एडवेंचर शो 'इंटू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स' में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को चोट लगने की खबर को खारिज करते हुए शो के होस्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की.

ETVbharat
रजनीकांत नहीं हुए थे शूट के दौरान चोटिल : बेयर ग्रिल्स

By

Published : Jan 29, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:05 AM IST

बेयर ग्रिल्स ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सुपरस्टार के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'प्लीज और वह (रजनीकांत) बिलकुल भी चोटिल नहीं हुए थे. वह बहादुर, निर्भीक और कभी न हार मानने वाले इंसान हैं.'

पॉपुलर टीवी शो में पीएम मोदी के बाद रजनीकांत दूसरे भारतीय सेलिब्रिटी हैं. बेयर ग्रिल्स और उनकी टीम ने रजनीकांत के साथ कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शो के एपिसोड की शूटिंग की है.

रजनीकांत नहीं हुए थे शूट के दौरान चोटिल : बेयर ग्रिल्स
शूटिंग के दौरान ही सोशल मीडिया पर खबर आई कि अभिनेता को चोट लग गई है. जिसे खुद अभिनेता ने भी देर रात मीडिया के सामने गलत बताया. रजनीकांत ने चेन्नई एयरपोर्ट पर मीडिया को चोट के सवाल पर कहा कि 'उन्हें कोई चोट नहीं आई है, बस ज्यादा मेहनत करने की वजह से खरोंचे आई थीं.'

पढ़ें- 'मैन वर्सेस वाइल्ड' के दौरान सिर्फ खरोंचे आई : रजनीकांत

बता दें कि चैनल के मुताबिक, सिनेमा के 43 सालों में यह शो रजनीकांत का पहला टीवी एपिसोड होगा यानि की सुपरस्टार ने टीवी पर 43 साल बाद डेब्यू किया है.

रजनीकांत ने शो के एपिसोड को शूट करने के बारे में कहा था, 'मैं सिनेमा के 4 दशक बाद अपने टीवी डेब्यू के लिए फाइनली तैयार हुआ हूं.'

इनपुट्स- आईएएनएस

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details