मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को अपना 32वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर उन्होंने एक कविता लिखते हुए सभी दुखों व पीड़ाओं के खत्म होने की इच्छा जताई.
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर अपनी लिखी इस कविता को साझा किया है.
अभिनेत्री ने इस दिन अपना जन्मदिन कोविड-19 को फैलने से रोकने के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में अपने घर पर रहते हुए ही मनाया.
अनुष्का ने बीते दिन सोशल मीडिया के माध्यम से दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान के हाल ही में निधन होने पर शोक भी व्यक्त किया.
जन्मदिन पर अनुष्का की लिखी कविता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कियारा आडवाणी ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो अनुष्का. मैं दुआ करती हूं कि तुम्हारी ये इच्छाएं पूरी हों, ढेर सारा प्यार."
अभिनय की बात करें, अनुष्का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक निमार्ता के तौर पर अपना डेब्यू कर चुकी हैं. अनुष्का के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स ने अमेजन प्राइम के ओरिजिनल सीरीज 'पाताल लोक' का निर्माण किया है, जिसे 15 मई से प्रसारित किया जाएगा.
इनपुट-आईएएनएस