मुंबईः जॉन अब्राहम स्टारर 'बाटला हाउस' स्वतंत्रता दिवस के दिन सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी लेकिन उससे पहले फिल्म की रिलीज के बिल्ड-अप के लिए दिल्ली में शनिवार की शाम फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. ये स्पेशल स्क्रीनिंग देश के उप-राष्ट्रपति वैंकया नायडू के लिए की गई है.
फिल्म के लीड और सुपरस्टार जॉन ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बारे में बात करते हुए कहा, "हमारे काम को देश के सम्मानित उप राष्ट्रपति को दिखाना हमारे लिए गर्व की बात है. मैं ये देखना चाहता हूं कि वो हमारी फिल्म पर क्या रिएक्शन देंगे. हमें यह मौका देने के लिए मैं उनका शुक्रिया करता हूं. उनसे मिलने और बातचीत करने के इंतजार में हूं."
निखिल आडवाणी द्वारा डायरेक्टेड 'बाटला हाउस' 2008 में सीरियल ब्लास्ट की इंवेशटिगेशन के दौरान दिल्ली के 'बाटला हाउस' में हुए फेमस एनकाउंटर से प्रेरित है.
पढ़ें-जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस पर लग जाएगा बैन! दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर
फिल्म में जॉन ने 'DCP संजीव कुमार यादव' की भूमिका निभाई है, जो असल में इस पूरे एंकाउंटर ऑपरेशन के हेड थे. जॉन ने आगे बात करते हुए कहा, "मैं उन लोगों को पसंद करता हूं जो बिना किसी लालच के देश के लिए काम करते हैं. ऐसे लोगों की कहानियां मुझे प्रेरित करती हैं इसीलिए मैं रियल सबजेक्ट पर काम करना पसंद करता हूं. संजीव कुमार यादव उनमें से एक हैं."