मुंबई : एक्टर जॉन अब्राहम हिंदी सिनेमा में कुछ समय से पेट्रियोटिक फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. अभिनेता इन दिनों में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बाटला हाउस' को लेकर काफी चर्चा में हैं. वहीं अब जॉन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फिल्म की शूटिंग के दौरान के अनुभवों के बारे में बता रहे हैं.
जॉन ने बताया कि फिल्म का सब्जेक्ट संवेदनशील था. फिल्म में सिर्फ एक्शन ही नहीं था बल्कि इमोशन भी था. फिल्म के इमोशनल पार्ट को भी समझने की जरूरत है. निखिल आडवाणी ने शानदार काम किया है. शेयर किए गए वीडियोज में फिल्म के कुछ सीन्स दिखाए गए हैं जिसमें खतरनाक स्टंट शामिल हैं साथ ही किस आइडियोलॉजी, एप्रोच और एफर्ट्स के साथ इन सीन्स की शूटिंग हुई है ये भी इस वीडियो में दिखाया गया है.