दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता का 13 साल बाद हुआ ब्रेकअप - बरखा बिष्ट शादी

शो, 'प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार इजहार करने वाले एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता और एक्ट्रेस बरखा बिष्ट 13 साल बाद अलग हो गए . दोनों लोगों के अलग होने की वजह बंगाली एक्ट्रेस इशा शाह को माना जा रहा है.

इंद्रनील सेनगुप्ता का 13 साल बाद हुआ ब्रेकअप
इंद्रनील सेनगुप्ता का 13 साल बाद हुआ ब्रेकअप

By

Published : Jul 26, 2021, 11:40 AM IST

हैदराबाद :अभिनेता इंद्रनील सेनगुप्ता और एक्ट्रेस बरखा बिष्ट को अपने 2000 दशक के बीच में आए शो, 'प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था. बरखा के जन्मदिन पर, इंद्रनील ने उन्हें प्रपोज किया था और दोनों ने 2 मार्च, 2008 को शादी कर ली. तीन साल बाद उनके घर में एक बेटी मीरा का जन्म हुआ.

शादी के इतने साल बाद जून 2021 में दोनों की शादी चर्चा में आई. इंद्रनील और बरखा विष्ट के बीच दरार की खबरें सामने आने लगी. इसकी वजह बंगाली एक्ट्रेस इशा साहा को माना गया. हालांकि इंद्रनील और बरखा ने इस तरह की खबरों का खंडन किया और इसे आधारहीन बताया. लेकिन अब दोनों अलग हो गए हैं.

सूत्रों की माने है कि इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट ने अपने रिलेशनशिप को तोड़ने और अलग रहने का फैसला किया है. एक सूत्र ने पोर्टल से कहा,"पिछले पांच महीने से कपल के बीच में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इंद्रनील अपने घर से चले गए हैं और उसी बिल्डिंग में रह रहे अपने पैरेंट्स के साथ शिफ्ट हो गए हैं."

सूत्र का कहना है कि इशा साहा के साथ लिंकअप की अफवाहों ने इंद्रनील और बरखा के बीच में दरार डाल दी है. सूत्र ने कहा,"अभी इंद्रनील और बरखा ने ब्रेक लेने के लिए कहा है. उम्मीद करते हैं कि वह दोनों अपने मतभेदों को खत्म कर पाएं और भविष्य में साथ रह सके." इतना ही नहीं, बरखा ने इंस्टाग्राम पर इंद्रनील को अनफॉलो भी कर दिया है.

ये भी पढ़ें :आलिया ने पापा से पूछे सेक्स, ड्रग्स और प्रेग्नेंसी पर सवाल, भड़के यूजर- 'शर्म नही आती'

एक बंगाली एक्ट्रेस इशा साहा के साथ इंद्रनील के अफेयर की अफवाहें फरवरी-मार्च 2021 में शुरू हो गई थीं, जब उन्होंने उनके साथ पश्चिम बंगाल में एक फिल्म 'तरुलोतर भूत' की शूटिंग की थी. इशा ने भी इंद्रनील के साथ लिंकअप की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहना है कि वह ऐसी अफवाहों की परवाह नहीं करती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details