दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'उ ला ला' से 'तूने मारी एंट्री' तक बप्पी दा के रोमांटिक-डिस्को सॉन्ग का कॉम्बो कलेक्शन - कॉम्बो कलेक्शन

संगीत की दुनिया से स्वरकोकिला लता मंगेशकर का भी निधन हुआ था. हिंदी सिनेमा के लिए एक ही महीने तो दो दिग्गजों का जाना संगीत को सूना कर गया. लेकिन बप्पी लाहिड़ी का संगीत और उनके गाए गाने आज भी हमारे जहन में बजते हैं. चलिए देखतें हैं गोल्डनमैन बप्पी दा के ये 10 हिट सॉन्ग.

bappi lahiri
बप्पी दा

By

Published : Feb 16, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 6:53 PM IST

हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी ने बुधवार (16फरवरी) को दुनिया से अलविदा कह दिया. वह काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे. इसके चलते वह तकरीबन एक महीने तक अस्पताल में भर्ती भी रहे थे. हाल ही में संगीत की दुनिया से स्वरकोकिला लता मंगेशकर का भी निधन हुआ था. हिंदी सिनेमा के लिए एक ही महीने तो दो दिग्गजों का जाना संगीत को सूना कर गया. लेकिन बप्पी लाहिड़ी का संगीत और उनके गाए गाने आज भी हमारे जहन में बजते हैं. चलिए देखतें हैं गोल्डनमैन बप्पी दा के ये 10 हिट सॉन्ग.

1. ऊ ला ला- डर्टी पिक्चर

2. तम्मा-तम्मा अगेन

3. याद आ रहा है, तेरा प्यार

4. आज रपट जाए तो

5. यार बिना चैन कहां रे

6. जवानी जाने मन

7. रात बाकी

8. जिम्मी-जिम्मी

9. तूने मारी एंट्री- गुंडे

10. बंबई से आया मेरा दोस्त

ये भी पढे़ं :नहीं रहे बप्पी दा, मुंबई में ली अंतिम सांस

ये भी पढ़ें : मशहूर हस्तियों और प्रशंसकों ने दी 'बप्पी दा' को श्रद्धांजलि

Last Updated : Feb 16, 2022, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details