हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी ने बुधवार (16फरवरी) को दुनिया से अलविदा कह दिया. वह काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे. इसके चलते वह तकरीबन एक महीने तक अस्पताल में भर्ती भी रहे थे. हाल ही में संगीत की दुनिया से स्वरकोकिला लता मंगेशकर का भी निधन हुआ था. हिंदी सिनेमा के लिए एक ही महीने तो दो दिग्गजों का जाना संगीत को सूना कर गया. लेकिन बप्पी लाहिड़ी का संगीत और उनके गाए गाने आज भी हमारे जहन में बजते हैं. चलिए देखतें हैं गोल्डनमैन बप्पी दा के ये 10 हिट सॉन्ग.
1. ऊ ला ला- डर्टी पिक्चर
2. तम्मा-तम्मा अगेन
3. याद आ रहा है, तेरा प्यार
4. आज रपट जाए तो
5. यार बिना चैन कहां रे