ग्वालियर : बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में बीमारी के चलते बुधवार 16 फरवरी को निधन हो गया. उनके निधन से पूरा बॉलीवुड और देश शोक में डूब गया है. हर कोई उन्हें याद कर रहा है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बप्पी लाहिड़ी का कनेक्शन और गहरा नाता चंबल से है. चंबल जहां हमेशा डकैतों का आतंक रहा है, जिसका नाम सुनकर ही लोग हैरत में आ जाते हैं. बप्पी लाहिड़ी चंबल के समधी थे, उन्होंने अपनी बेटी रीमा का रिश्ता साल 2006 में मुरैना के जौरा कस्बे में रहने वाले गोविंद बंसल के साथ किया था. मतलब बप्पी लाहिड़ी की बेटी की ससुराल चंबल में है और वह अपनी बेटी के यहां आते जाते थे. अभी हाल में ही बप्पी लाहिड़ी चंबल आए थे, उन्होंने चंबल को करीब से देखा भी था.
आतंक के बीच की बेटी का शादी?
बप्पी लाहिड़ी ने उस समय चंबल में अपनी बेटी की शादी की, जब चंबल में डकैतों का आतंक था. कई डकैत ऐसे थे जो चंबल के बीहड़ में सक्रिय थे. उस दौरान बप्पी लाहिड़ी ने अपनी बेटी रीमा की शादी धूमधाम से की और एक सप्ताह तक ग्वालियर चंबल अंचल में रहे. इस दौरान ग्वालियर में बप्पी दा की कई लोगों से गहरी दोस्ती भी हो गई थी.
उनके दामाद गोविंद के दोस्त सरफराज ने बताया कि बप्पी दा ग्वालियर आए थे, तब उनसे पहली मुलाकात हुई, वह बड़ी हस्ती होने के साथ-साथ बेहद सरल और सहज स्वभाव के थे, सबसे जल्दी घुल मिल जाते थे.