दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

युवा मलयालम अभिनेता शेन निगम पर लगा बैन हटा - शेन निगम पर बैन हटा

'अम्मा' नामक एक्टर्स असोसिएशन ने प्रोड्यूसर्स असोसिएशन के साथ कई राउंड्स की बातचीत के बाद शेन निगम पर लगा बैन हटवाया है, इसके साथ ही यह शर्त रखी गई कि अभिनेता बाकी बची अपनी दो फिल्मों को भरपाई के रूप में पूरा करेंगे.

ETVbharat
युवा मलयालम अभिनेता शेन निगम पर लगा बैन हटा

By

Published : Mar 5, 2020, 12:58 PM IST

कोची : युवा मलयालम अभिनेता शेन निगम पर लगे बैन को हटा लिया गया है. सुपरस्टार मोहनलाल के निर्देशन में चलने वाली मलयालम अभिनेताओं की असोसिएशन 'अम्मा' ने हस्तक्षेप करके इस मामले में शेन पर लगे बैन को हटवाया.

'अम्मा' ने प्रोड्यूसर्स एसोसिएश के साथ कई राउंड्स की बातचीत की और वे इस शर्त पर तैयार हुए कि देरी की वजह से निगम दो फिल्मों को भरपाई के रूप में शूट करेगा.

हालांकि भरपाई की रकम अच्छी-खासी थी. लेकिन जानकार बताते हैं कि मामला निपट गया है और निगम दोनों फिल्मों (वेल और कुर्बानी) में दोबारा काम नहीं करेंगे बल्कि वह इसके बदले रकम की अदायगी करने वाले हैं, जिसे तय कर लिया गया है.

23 वर्षीय निगम और निर्माताओं के बीच मामला पहली बार बीते नवंबर में सामने आया जब प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने मुलाकात की और फैसला लिया कि कोई भी अभिनेता के साथ काम नहीं करेगा, ऐसा उनकी गैर जिम्मेदाराना हरकतों और हद से पार जाकर अनुसाशन भंग करने की वजह से किया गया. इसके साथ ही दोनों फिल्मों की शूटिंग भी रोकने का फैसला लिया गया था.

पढ़ें- मिसाल : इंटर्नशिप से लेकर टीवी क्वीन बन पद्म श्री अपने नाम करने तक ऐसा रहा एकता का सफर

फिर उन्होंने फैसला किया कि या तो निगम दोनों फिल्मों के प्रोडक्शन कोस्ट की भरपाई करे जो कि करीब 7 करोड़ थी, वर्ना बैन नहीं हटाया जाएगा.

उसके बाद से बातचीत के कई दौर के बाद भी, यहां तक कि राज्य के सिनेमा मंत्री ए.के. बालान के हस्तक्षेप के बावजूद मामला नहीं निपटा.

हालांकि निगम 'अम्मा' के सदस्य नहीं है, लेकिन उनके पिता और मशहूर अभिनेता कलाभवन अबी एसोसिएशन के सीनियर सदस्यों के काफी करीबी थी और इसलिए उन्होंने इस मामले को निपटाने का बीड़ा उठाया और आखिरकार मोहनलाल ने मामला अपने हाथों में लिया और मुद्दे का हल निकाला.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details