दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बजट घटाने फिल्मकारों को फोन कर रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स : बमफाड़ निर्माता - बमफाड़ निर्माता ओटीटी प्लेटफॉर्म्स

बमफाड़ के निर्माता प्रदीप कुमार का कहना है कि प्रोड्यूसर्स को बजट में कटौती के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ओटीटी और ब्रॉडकास्टर्स से कॉल मिल रहे हैं. चीजें अलग होती जा रही हैं और हर एक को उसी के अनुसार ढलना होगा.

बमफाड़ निर्माता ओटीटी प्लेटफॉर्म्स
बमफाड़ निर्माता ओटीटी प्लेटफॉर्म्स

By

Published : May 20, 2020, 9:06 PM IST

मुंबई: 'बमफाड़' एकमात्र ऐसी फिल्म है, जो कोविड-19 महामारी के बीच सिनेमाघरों के बंद होने के कारण ओटीटी पर रिलीज होने वाली एक शुरुआती फिल्म थी. वहीं निर्माता प्रदीप कुमार के अनुसार यह एक बेहतरीन फैसला था.

कुमार ने आईएएनएस से कहा, "जब हम 'बमफाड़' बना रहे थे तो हमने सभी विकल्प खुले रखे थे. यह एक ऐसा निर्णय था, जिसे हमने सभी के लिए फायदे को देखते हुए लिया. हमने कोई नुकसान नहीं उठाया है और हां, हमें लगता है कि यह ओटीटी पर रिलीज करने का एक बुद्धिमानी भरा फैसला था. थियेटर कुछ समय के लिए बंद होने जा रहे हैं और इसके लिए इंतजार करना बुद्धिमानी नहीं होगी. निर्माता के रूप में, हमारा निवेश दांव पर है और कोई भी निवेश पर होने वाले खर्च को वहन नहीं करेगा."

परेश रावल के बेटे आदित्य रावल और अभिनेता विजय वर्मा, जतिन सरना जैसे अन्य कलाकारों से लैस 'बमफाड़' जी5 पर उपलब्ध है.

कुमार ने यह भी बताया कि अब लॉकडाउन के बाद चीजें कैसे समान नहीं होंगी.

उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि वेतन में कटौती होगी. प्रोड्यूसर्स को बजट में कटौती के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ओटीटी और ब्रॉडकास्टर्स से कॉल मिल रहे हैं. चीजें अलग होती जा रही हैं और हर एक को उसी के अनुसार ढलना होगा."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details