दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बाला' का नया टीजर आउट, आयुष्मान खुराना का हुआ 'आइडेंटिटी लॉस'! - बाला न्यू टीजर रिलीज

आयुष्मान खुराना स्टारर अपकमिंग सटायरिकल कॉमेडी फिल्म 'बाला' के मेकर्स ने फिल्म का नया टीजर रिलीज किया है, जिसमें बाला बने आयुष्मान खुराना अपने गंजेपन की पीड़ा बता रहे हैं.

bala new teaser identity loss

By

Published : Oct 31, 2019, 5:08 PM IST

मुंबईः आयुष्मान खुराना ने अपनी अपकमिंग सटायरिकल कॉमेडी फिल्म 'बाला' का नया टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया.

'आइडेंटिटी लॉस' टाइल वाले नए टीजर में आयुष्मान खुराना जो कि अपने बालों के झड़ने की परेशानी के कारण आपनी पहचान खोते जा रहे हैं.

फिल्म के नए रोचक टीजर में 'बाला' बने आयुष्मान खुराना अपने गंजेपन की पीड़ा को बयान कर रहे हैं. टीजर की शुरुआत आईटी कंपनी में प्रेजेंटर की भर्ती से होती है जिसमें आयुष्मान के गंजेपन की वजह से उन्हें सेलेक्ट नहीं किया जा रहा है.

उन्हें बोला जाता है, 'इस काम के लिए हमें यंग लोगों की जरूरत है', जिस पर आयुष्मान बोलते हैं, 'यंग ही तो हैं हम.'

पढ़ें- 'बाला' या 'उजड़ा चमन', कौन सी फिल्म जीतेगी फैंस का दिल?

फिर इस टीजर में आयुष्मान के बाल न होने की वजह से खो रहे कॉन्फिडेंस का मोंताज है. और फिर एंट्री होती है बच्चन भइया बने जावेद जाफरी की, जो कि बाला का असली कॉन्फिडेंस हैं.

आयुष्मान बच्चन भइया को कहते हैं, '...हेयर लॉस नहीं आइडेंटिटी लॉस हो रहा है हमारा.'

जिस पर बच्चन भइया जवाब देते हैं, 'गंजेपन की पीड़ा को नई उंचाइयों पर ले गए हो तुम.'

बता दें कि आयुष्मान ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की जानकारी दी है. फिल्म अब 7 को नहीं बल्कि एक दिन आगे 8 नवंबर को रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details