दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बाला' का नया पोस्टर रिलीज, यामी और भूमि संग टाइटैनिक पोज में नजर आए आयुष्मान - बाला का नया पोस्टर

आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर स्टारर अपकमिंग सटायरिकल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'बाला' के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. नए पोस्टर में आयुष्मान टाइटैनिक के जैक डॉजन बने हुए हैं.

bala new poster

By

Published : Oct 28, 2019, 6:23 PM IST

मुंबईः सोमवार की लेजी ऑफिस वाइब्स में अगर आप बाला का नया पोस्टर देखेंगे तो आपका दिन शानदार हो जाएगा. आयुष्मान खुराना ने सोमवार को अपने फैंस को अपनी अपकमिंग फिल्म 'बाला' के नए पोस्टर की ट्रीट दी.

बाला का नया पोस्टर बहुत ही गजब और शानदार है. अपने इंस्टाग्राम पर आयुष्मान खुराना ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है.

फिल्म के नए पोस्टर में लीड कास्ट आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर ने टाइटैनिक का बेस्ट रोमांटिक पोज दिया हुआ है. लेकिन इस तिकड़ी में रोमांस है, घबराहट है और मजा है.

पढ़ें- 'बाला' के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, रिलीज रोकने की मांग

फिल्म का नया पोस्टर जितना अलग है उतना ही मजेदार है. अभिनेता ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'बाला के बालों की नय्या तो कबकी डूब गई. लव स्टोरी की नय्या पार होती है कि नहीं, देखते हैं 7 नवंबर को.'

फिल्म के मेकर्स ने फिल्म से दो डांसिंग सॉन्ग 'ना गोरिए' और 'डॉन्ट बी शाय' भी रिलीज किया है. फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details