दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बाला' की रिलीज डेट में फिर बदलाव, अब इस तारीख को थिएटर्स में मिलेंगे बाला - bala release date

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'बाला' की रिलीज डेट में एक बार फिर बदलाव आया है. आयुष्मान ने फिल्म के नए गाने 'प्यार तो था' के टीजर के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस अनाउंस की.

bala

By

Published : Oct 31, 2019, 4:48 PM IST

मुंबईः आयुष्मान खुराना स्टारर अपकमिंग स्टायरिकल कॉमेडी फिल्म 'बाला' जिसकी रिलीज डेट 'मरजावां' की रिलीज से क्लैश करने की वजह से पहले कर दी गई थी अब वह एक दिन आगे यानि 8 नवंबर को रिलीज होगी.

यह दूसरी बार है जब फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हुआ है, सबसे पहले फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. आयुष्मान खुराना ने अपने ट्विटर पर फिल्म के अपकमिंग गाने 'प्यार तो था' के टीजर को शेयर करते हुए नई रिलीज डेट की जानकारी दी.

आयुष्मान ने ट्वीट किया, 'देखो #बाला 8नवंबर को थिएटर्स में.'

10 सेकेंड के दिल चीरने वाले सॉन्ग टीजर में गंजे आयुष्मान की आंखों में आसूं और वह अपनी लीडिंग लेडीज यामी गौतम और भूमि पेडनेकर के साथ बिताए हसीन पलों को याद कर रहे हैं.

पढ़ें- Exclusive: 'बाला' को लेकर आयुष्मान खुराना ने की ईटीवी भारत से खास मुलाकात

महीने की शुरूआत में 'अंधाधुंध' एक्टर ने फिल्म का सटायरिकल कॉमिक ट्रेलर शेयर किया जिसे दर्शकों की खूब तारीफ मिली.

आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर 'दम लगा के हईशा' और 'शुभ मंगल सावधान' के बाद तीसरी बार साथ स्क्रीन शेयर करेंगे वहीं 'बाला' आयुष्मान और यामी की 2012 में 'विकी डोनर' के बाद दूसरी फिल्म है.

'आर्टिकल 15' एक्टर फिल्म में सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी, सीमा पाहवा और अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आने वाले हैं.

'स्त्री' फेम डायरेक्ट अमर कौशिक द्वारा डायरेक्टेड फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोडयूस किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details