दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बाला' ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, विश्व में पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा - बाला ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी

दर्शकों को इम्प्रेस करते हुए लगातार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही आयुष्मान खुराना स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'बाला' ने दुनिया भर में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

bala crosses 150 cr mark globally

By

Published : Nov 23, 2019, 8:14 AM IST

मुंबईः आयुष्मान खुराना स्टारर लेटेस्ट रिलीज 'बाला' ने रिलीज के तीन हफ्तों में ही ग्लोबली150 करोड़ के बहुत बड़े मार्क को पार कर लिया है.

जहां फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात का सबूत है कि दर्शकों ने आयुष्मान ब्रांड की इस फिल्म को बहुत प्यार दिया है, तो फिल्म की स्टार कास्ट जिनमें आयुष्मान, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर हैं, वे इस बड़ी कामयाबी का जश्न मना रहें हैं.

अपने ट्विटर पर सेलिब्रेट करते हुए भूमि ने इस हैप्पी न्यूज को अपने फैंस के साथ शेयर किया और साथ ही एक छोटी सी क्लिप शेयर की जिसमें आर्टिकल 15 स्टार को इस कामयाबी की खुशी में झूमते हुए देखा जा सकता है, अभिनेत्री ने 150 करोड़ मार्क वाला पोस्टर भी शेयर किया.

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, 'बाला ने एक और मील का पत्थर पार कर लिया. और यह बहुत बड़ा है.. तो आज टीम के साथ सक्सेस सेलिब्रेट करने का वक्त है.. सोडा, पानी नीम्बू के साथ क्या पीएंगे आज?'

पढ़ें- सलमान और सोनाक्षी ने बच्चों संग किया डांस, वीडियो वायरल

फिल्म की रिलीज के हफ्ते भर में ही फिल्म ने इंडिया में 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.

फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 10.15 करोड़ की कमाई की थी डो कि आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी ओपनिंड डे फिल्म साबित हुई. आयुष्मान की यह लगातार सातवीं बैक टू बैक हिट फिल्म हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की टीम ने बनारस शेड्यूल की शूटिंग हाल ही में खत्म किया है.

अपकमिंग फिल्म में अभिनेता गे कैरेक्टर प्ले करने वाले हैं. होमोसेक्सुएलिटी पर आधारित फिल्म की रिलीज डेट में भी तब्दीली आई है, फिल्म अब अपनी ओरिजिनल डेट से करीब दो हफ्ते पहले 21 फरवरी 202 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा गजराज राव और जीतेंद्र कुमार भी लीड रोल में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details