मुंबईः आयुष्मान खुराना स्टारर 'बाला' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लगातार जीत को बरकरार रखते हुए एक और मील का पत्थर पार किया है. फिल्म ने अपनी रिलीज के महज 3 हफ्तों में इंडियन बॉक्स ऑफिस के 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.
'बधाई हो' और 'ड्रीम गर्ल' के बाद आयुष्मान की यह तीसरी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. फिल्म ने बीते शुक्रवार 1.35 करोड़ की कमाई की जिसकी बदौलत फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी शेयर की है.
इससे खबर के आने से पहले ही फिल्म के लिए एक और शानदार खबर आई कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ग्लोबली 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
इस खबर की जानकारी देते हुए फिल्म की लीड स्टार भूमि पेडनेकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर छोटा सा क्लिप शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी.
अभिनेत्री ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, '#बाला ने एक और मील का पत्थर पार किया. और यह बड़ा वाला है.. तो आज टीम के साथ पार्टी.. सोडा, पानी निंबू के सात क्या पियेंगे आज?'
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'बाला' - bala box office collection
दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने के बाद आयुष्मान खुराना स्टारर लेटेस्ट रिलीज 'बाला' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस के 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है.
पढ़ें- 'बाला' ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, विश्व में पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा
डबल डिजिट की कमाई के साथ शुरू हुई फिल्म ने पहले ही हफ्ते के खत्म होने पर 75 करोड़ का बिजनस कर लिया था.
35 वर्षीय एक्टर के लिए 'बाला' पहली फिल्म बनी है जो सऊदी अरब में रिलीज हुई. फिल्म सऊदी अरब में 14 नवंबर को रिलीज हुई है.
उम्र से पहले बाल झड़ने की समस्या पर आधारित फिल्म में आयुष्मान ऐसे ही व्यक्ति का किरदार निभा रहें हैं जो परिस्थितियों से जूझ रहा है और अलग अलग कंडिशन्स की वजह से अपना कॉन्फिडेंस खो देता है.