दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बाला' का चल रहा जादू, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़ - bala second day box office collection

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बाला' का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन रहा. फिल्म का दो दिनों का कुल कलेक्शन करीब 25 करोड़ रुपए पहुंच गया है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 10, 2019, 1:46 PM IST

मुंबई:आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर स्टारर 'बाला' का दूसरे दिन के कलेक्शन में जबर्दस्त इजाफा हुआ. फिल्म ने दूसरे दिन करीब 15.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो शुक्रवार के मुकाबले लगभग 60 फीसदी ज्यादा है. यह उस स्थिति में है, जबकि अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते देश के कई शहरों में सिनेमा हॉल बंद थे. बॉक्स ऑफिस पर दो दिन का कुल कलेक्शन करीब 25 करोड़ रुपए पहुंच गया है.

पढ़ें: 'बाला' फर्स्ट डे कलेक्शनः बाला ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर बवाल

इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. 'बाला' ने पहले दिन 10.15 करोड़ रुपए कमाए और 'ड्रीम गर्ल' का फर्स्ट डे कलेक्शन 10.05 करोड़ रुपए था.

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान की पिछली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की तरह ही शुरुआत की है. पहले दिन के कलेक्शन के हिसाब से यह आयुष्मान की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है.

आपको बता दें, 'ड्रीम गर्ल' ने पहले दिन 9.43 करोड़ रुपए कमाए थे. जबकि 'बाला' का ओपनिंग डे कलेक्शन 9.50-9.75 करोड़ रुपए रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details