मुंबईः आयुष्मान खुराना के लिए खुशी की खबर है कि उन्की लेटेस्ट सटायरिकल कॉमेडी रिलीज फिल्म 'बाला' सऊदी अरब में रिलीज होगी. 'बाला' आयुष्मान की पहली फिल्म है जो कि सऊदी अरब में रिलीज होने जा रही है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया कि बाला ने सेंसर बॉर्ड के स्टैणडर्ड्स को पार कर लिया है और 14 नवंबर को सऊदी अरब में रिलीज होगी.
'बाला' बनीं सऊदी अरब में रिलीज होने वाली आयुष्मान की पहली फिल्म! - बाला सऊदी अरब में रिलीज
आयुष्मान खुराना स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'बाला' सऊदी अरब में जल्द रिलीज होने जा रही है. 'बाला' आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म है जो कि सऊदी अरब में रिलीज होगी.
bala ayushmann first movie to be released in saudi arabia
पढ़ें- आयुष्मान की 'बाला' देख अक्षय का था ऐसा रिएक्शन
अमर कौशिक की डायरेक्टोरियल फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कमाल का रहा है. 8 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 10.15 करोड़ की कमाई की थी जो कि आयुष्मान के लिए बेस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन है.