मुंबई: सलमान खान स्टारर 'बजरंगी भाईजान' एक ऐसी फिल्म है जिसने अपनी आकर्षक कहानी से देश भर में लाखों लोगों का दिल जीत लिया था. आज फिल्म की रिलीज के पांच साल पूरे होने पर सलमान खान फिल्म्स और निर्देशक कबीर खान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं.
सलमान खान फिल्म्स ने अपनी पहली फिल्म के बारे में साझा करते हुए लिखा, "अपनी पहली फिल्म के पांच साल पूरे होने पर जश्न मनाते हुए ट्रेलर और अन्य यादगार वीडियो के साथ बजरंगी भाईजान के जादुई क्षणों को जीते हुए! हैशटैगबजरंगीभाईजानकेपांचसाल।"
वहीं, निर्देशक कबीर खान ने साझा किया, "एक फिल्म जो हमारे दिलों से निकली है और बजरंगी भाईजान पर आपके द्वारा बरसाए गए अभूतपूर्व प्यार के कारण हमेशा मेरे लिए खास रहेगी. निरंतर सराहना के लिए धन्यवाद."