दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कुछ गानों को रिक्रिएट नहीं किया जाना चाहिए : बादशाह - badshah dance songs

हाल ही में बादशाह ने आगामी फिल्म 'खानदानी शफाखाना' के लिए 'शहर की लड़की' को रिक्रिएट किया. सिंगर का कहना है कि कुछ ऐसे भी गाने हैं जिन्हें छूना नहीं चाहिए.

badshan recreated songs

By

Published : Jul 16, 2019, 7:36 PM IST

नई दिल्ली: 'काला चश्मा', 'तम्मा तम्मा लोगे' और 'हम्मा हम्मा' इन सभी गानों में दो बातें एक जैसी हैं. पहली, इन्हें रिक्रिएट किया गया है और दूसरी, इन गानों के न्यू वर्जन में रैपर और सिंगर बादशाह ने एक अहम भूमिका निभाई है. रिक्रिएशन में इस स्टार रैपर को बहुत मजा आता है, लेकिन उनका यह भी कहना है कि कुछ ऐसे भी गाने हैं जिन्हें छूना नहीं चाहिए.

फिलहाल बादशाह अपने नए गाने 'पागल' को लेकर लोगों की व्यापक सराहना का आनंद ले रहे हैं.

बादशाह ने कहा,"(उदाहरण के तौर पर लें) पंजाबी एमसी के 'मुंडेया तो बच के'. यह बिल्कुल परफेक्ट है. किसी को भी यह गाना छूना नहीं चाहिए नहीं तो यह बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ गानों को आप छू नहीं सकते और बिल्कुल भी छूना ही नहीं चाहिए."

हाल ही में बादशाह ने आगामी फिल्म 'खानदानी शफाखाना' के लिए 'शहर की लड़की' को रिक्रिएट किया. यह साल 1996 में आई फिल्म 'रक्षक' का गाना है जिसे ऑरिजिनल में अभिजीत और चंदना दीक्षित ने गाया था.

इस गीत को रिक्रिएट करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए बादशाह ने कहा, "यह मजेदार रहा."

बता दें कि बादशाह फिल्म 'खानदानी शफाखाना' से एक्टर के तौर पर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details