मुंबईः कई बड़े सुपरस्टार्स के बाद अब भारतीय सिंगर-रैपर बादशाह और बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी ने अनाउंस किया है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में प्रधानमंत्री का साथ देंगे. और इसके लिए दोनों ने ही पीएम-केयर्स फंड में कुछ रकम देने का वादा किया है.
'डीजे वाले बाबू' गायक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करके बताया कि वह 25 लाख रुपये दान कर रहे हैं, वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी 21 लाख रुपये की मदद की है.
रैपर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं 25 लाख रुपये पीएम-केयर्स फंड में देने की शपथ लेता हूं. हमारे देश को मौजूदा संकट से लड़ाई में मजबूत करने के लिए छोटी सी मदद. एक साथ हम जीतेंगे. जय हिंद!'
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर के जरिए अपने डोनेशन की जानकारी दी. ट्वीट में लिखा गया, 'इंसानियत, हमारे देश और साथी नागरिकों के लिए जिन्हें हमारी जरुरत है. अभी वक्त है, चलिए हम अपनी कोशिश करते हैं.'
शिल्पा ने आगे लिखा, '@therajkundra और मैं @narendramodi जी के पीएम-केयर्स फंड में 21 लाख देने की शपथ लेते हैं. बूंद बूंद से सागर बनता है, तो मैं आप सबसे इस स्थिति से निपटने के लिए अपील करती हूं. #इंडियाफाइट्सकोरोना @PMOIndia.'