दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 से लड़ाई में बादशाह और शिल्पा भी हुए शामिल, पीएम-केयर्स फंड में दिया लाखों का दान - बादशाह डोनेट पीएम केयर्स फंड

अक्षय कुमार, भूषण कुमार और वरुण धवन जैसे बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा पीएम-केयर्स फंड को आर्थिक रुप से समर्थन देने के बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और सिंगर-रैपर बादशाह भी इनमें शामिल हो गए हैं. अभिनेत्री ने 21 लाख का दान दिया तो बादशाह ने 25 लाख की मदद की.

ETVbharat
कोविड-19 से लड़ाई में बादशाह और शिल्पा भी हुए शामिल, पीएम-केयर्स फंड में दिया लाखों का दान

By

Published : Mar 30, 2020, 8:40 AM IST

मुंबईः कई बड़े सुपरस्टार्स के बाद अब भारतीय सिंगर-रैपर बादशाह और बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी ने अनाउंस किया है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में प्रधानमंत्री का साथ देंगे. और इसके लिए दोनों ने ही पीएम-केयर्स फंड में कुछ रकम देने का वादा किया है.

'डीजे वाले बाबू' गायक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करके बताया कि वह 25 लाख रुपये दान कर रहे हैं, वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी 21 लाख रुपये की मदद की है.

रैपर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं 25 लाख रुपये पीएम-केयर्स फंड में देने की शपथ लेता हूं. हमारे देश को मौजूदा संकट से लड़ाई में मजबूत करने के लिए छोटी सी मदद. एक साथ हम जीतेंगे. जय हिंद!'

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर के जरिए अपने डोनेशन की जानकारी दी. ट्वीट में लिखा गया, 'इंसानियत, हमारे देश और साथी नागरिकों के लिए जिन्हें हमारी जरुरत है. अभी वक्त है, चलिए हम अपनी कोशिश करते हैं.'

शिल्पा ने आगे लिखा, '@therajkundra और मैं @narendramodi जी के पीएम-केयर्स फंड में 21 लाख देने की शपथ लेते हैं. बूंद बूंद से सागर बनता है, तो मैं आप सबसे इस स्थिति से निपटने के लिए अपील करती हूं. #इंडियाफाइट्सकोरोना @PMOIndia.'

पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे सलमान

अन्य सेलेब्स जिन्होंने वायरस से बचाव के लिए पीएम के नए इनिशिएटिव को सपोर्ट किया है, उनमें अक्षय कुमार, गुरू रंधावा, भूषण कुमार, कपिल शर्मा और वरुण धवन का नाम अहम हैं.

वहीं, दूसरी तरफ सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के करीब 25 हजार दैनिक वेतन मजदूरों की मदद करने का वादा किया है.

हालांकि अभी तक सुपरस्टार शाहरुख खान और आमिर खान की तरफ से डोनेशन की कोई न्यूज नहीं आई है लेकिन हाल ही में सोनम कपूर ने एक ट्रोल को जवाब में कहा था कि 'मैं और मेरा परिवार डोनेशन के बारे में नहीं बताते जब तक कि संस्था हम से न कहें', तो यह कहना मुश्किल है कि उन्होंने दान दिया है या नहीं!

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details